सोनीपत: डी एंड पी डिवीज़न स्थानांतरित करने के निर्णय से रोष

राजीव जैन ने कहा कि शहर के आधारभूत ढांचे में सुधार के लिए अमृत योजना का दूसरा चरण शुरू होने वाला है, ऐसे में कर्मचारियों की कमी के कारण योजना पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

Title and between image Ad
  • कर्मचारियों ने सीएम के नाम राजीव जैन को ज्ञापन सौंपा
  • जिसके कारण 200 कर्मचारी काफी चिंतित – राजीव जैन

सोनीपत (अजीत कुमार): जन स्वास्थ्य विभाग की डी एंड पी डिवीज़न सोनीपत से बाढड़ा स्थानांतरित करने के निर्णय को लेकर कर्मचारियों में जबरदस्त रोष है मंगलवार को कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर डिवीज़न स्थानांतरित करने के निर्णय पर रोक लगवाने की मांग की है।

कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा पत्र क्रमांक 99522 – 23 दिनांक 16 नवंबर 2023 को भेजकर डिवीज़न स्थानांतरित करने की सूचना अधीक्षण अभियंता सोनीपत को दी। मुख्य अभियंता की तरफ से 7 दिसंबर 2023 को दोबारा पत्र भेजकर कर्मचारियों की सूची, उनके काम का बंटवारा पांच दिन में मांगा है जिससे 200 कर्मचारी काफी चिंतित हैं।

राजीव जैन ने जनस्वास्थ्य विभाग के मंत्री डॉ. बनवारी लाल से फोन पर बातचीत की और कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने का आग्रह किया। मंत्री बनवारी लाल ने आश्वाशन दिया कि सहानुभूति पूर्वक विचार किया जायेगा। राजीव जैन ने कहा कि शहर के आधारभूत ढांचे में सुधार के लिए अमृत योजना का दूसरा चरण शुरू होने वाला है, ऐसे में कर्मचारियों की कमी के कारण योजना पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

राजीव जैन ने कहा कि यह कहना कि इस डिवीज़न में काम कम है, यह बिलकुल गलत है क्योंकि शहर में कालोनियां लगातार बढ़ रही है, मारुती कंपनी स्थापित होने के कारण खरखौदा कस्बे का विकास हो रहा है। इसलिए इस डिवीज़न को शिफ्ट करना न्याय संगत नहीं है। ज्ञापन देने वालों में संदीप कुमार, कृष्ण कुमार, प्रीति, एम् सिमरन, हरिओम, विमला समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

Connect with us on social media

Comments are closed.