सोनीपत: सोनीपत के खरखौदा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रशासन अलर्ट

उपायुक्त डा. मनोज कुमार और पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आया, अधिकारियों ने हैलीपेड, सिसाना गौशाला में जनसभा स्थल के प्रबंधों की समीक्षा की सुरक्षा बढाई, रूट प्लान तैयार चौकसाई के दिए निर्देश हैं।

Title and between image Ad
  • अधिकारियों ने हैलीपेड, सिसाना गौशाला में जनसभा स्थल के प्रबंधों की समीक्षा की
  • सुरक्षा बढाई रूट प्लान तैयार चौकसाई के दिए निर्देश

सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक अक्तूबर को सोनीपत के सिसाना गौशाला में आएंगे व जनसभा कार्यक्रम होगा। इसी के दृष्टिगत उपायुक्त डा. मनोज कुमार और पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आया, अधिकारियों ने हैलीपेड, सिसाना गौशाला में जनसभा स्थल के प्रबंधों की समीक्षा की सुरक्षा बढाई, रूट प्लान तैयार चौकसाई के दिए निर्देश हैं।

Sonipat: Administration alert in view of Chief Minister's program in Kharkhoda, Sonipat.
सोनीपत:  मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सिसाना गौशाला में जनसभा कार्यक्रम दृष्टिगत उपायुक्त डा. मनोज कुमार और पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को खरखौदा खंड के गांव सिसाना स्थित गौशाला के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। राजीव गांधी खेल परिसर सिसाना में हैलीपेड का निरीक्षण किया। सुरक्षा बंदोबस्त के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जनसभा स्थल पर जनमानस के बैठने की व्यवस्थाओं, पेयजल, मंच और सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री के साथ मंच सांझा करने वाले सदसयों को सुरक्षा मानकों के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मंच के आसपास व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।

Sonipat: Administration alert in view of Chief Minister's program in Kharkhoda, Sonipat.
सोनीपत:  मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सिसाना गौशाला में जनसभा कार्यक्रम दृष्टिगत उपायुक्त डा. मनोज कुमार और पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए।

अधिकारियों-कर्मचारियों ड्यूटी लगाई गई हैं, लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आयोजकों से चर्चा कर सहयोग की बनाए रखने की अपील सुरक्षा के लिए दिए निर्देशों की पालना की जाए। आयोजन स्थल के चहुंओर चारदिवारी की सुरक्षा के लिए अलग से अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।

डीसीपी विजय सिंह, नगराधीश डा. अनमोल, एसीपी जीत सिंह बेनीवाल, एसीपी नर सिंह, एसीपी मुकेश जाखड़, एसीपी नरेंद्र सिंह, एचसीएस आशीष सांगवान, एक्सईएन प्रशांत कौशिक, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक, नायब तहसीलदार प्रदीप अहलावत, अंकित, बीडीपीओ दीपिका शर्मा आदि अधिकारी शामिल रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.