सोनीपत: बीजेपी व आर.एस.एस छोड़कर आधा दर्जन से अधिक नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

विधायक सुरेंद्र पंवार ने बताया कि एडवोकेट वीरेंद्र दुहन, सचिव बार एसोसिएशन कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।सोनीपत से बीजेपी के पूर्व प्रदेश महामंत्री पुष्पेंद्र योगी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

Title and between image Ad
  • दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल

सोनीपत: जिला कांग्रेस सोनीपत के लिए सोमवार का दिन बेहद ही हर्ष का रहा। सोनीपत से बीजेपी व आरएसएस के आधा दर्जन से अधिक नेताओं ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा है। दिल्ली स्थित निवास स्थान पर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा  व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सभी नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। इस दौरान सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार व मेयर निखिल मदान मुख्य रूप से मौजूद रहे।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने बताया कि एडवोकेट वीरेंद्र दुहन, सचिव बार एसोसिएशन कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।सोनीपत से बीजेपी के पूर्व प्रदेश महामंत्री पुष्पेंद्र योगी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इसके साथ ही अनुज जैन, जिला सह कार्यवाह, आर.एस.एस को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। सोनीपत से एडवोकेट दीपक दहिया इनेलो छोड़कर, अधिवक्ता राम सिंह दहिया बीजेपी छोड़कर,  सुरेश खत्री, सुरजीत बैरागी, जेजेपी बैकवर्ड सेल के जिलाध्यक्ष, जेजेपी छोड़कर, अमित खत्री एडवोकेट, आरएसएस छोड़कर कांग्रेस पार्टी  में शामिल हुए। राई से योगेंद्र आर एस एस छोड़कर, विनोद दहिया राई से इनेलो छोड़कर कांग्रेस पार्टी में आस्था जताते हुए कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की।

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि आज बीजेपी सरकार से आमजन परेशान है,  प्रत्येक वर्ग सरकार से परेशान है। बीजेपी सरकार झूठे वादे करने में सबसे आगे है, धरातल पर कोई कार्य नही हो रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही आमजन का भला कर सकती है। इसलिए कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर आमजन की अधिक से अधिक सेवा करने का काम करेंगे।  सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी में आने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को पार्टी में भरपूर सम्मान मिलेगा। कांग्रेस पार्टी में एक परिवार की तरह सभी एकजुट होकर समाज सेवा का कार्य करते हैं। इस दौरान पार्षद सुरेंद्र नैयर, एडवोकेट सौरभ सचदेवा, एडवोकेट कृष्ण मलिक, अनिल सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.