सोनीपत: ग्रामीणों के साथ विधायक पहुंचे पावर हाऊस, 24 घंटे बिजली की मांग

विधायक सुरेंद्र पंवार को ग्रामीणों ने बताया कि फाजिलपुर पावर हाऊस उनके गांव की जमीन पर बना हुआ है। वर्ष 1986 से दोनों गांवों में 24 घंटे बिजली की सप्लाई दी जा रही थी।

Title and between image Ad
  • विधायक सुरेंद्र पंवार ने चीफ इंजीनियर को फोन कर जल्द ही डिमांग को स्वीकृत करने के दिए निर्देश
  • फाजिलपुर पावर हाऊस उनके गांव की जमीन पर बना हुआ है
  • वर्ष 1986 से दोनों गांवों में 24 घंटे बिजली की सप्लाई दी जा रही थी

सोनीपत: सोनीपत क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार गांव फाजिलपुर व गढ शहजानपुर के ग्रामीणों के साथ बुधवार को फाजिलपुर स्थित पावर हाऊस पर पहुंचे। यूएचबीवीएन के चीफ इंजीनियर से बात कर ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति देने के लिए कहा है। संबधित एक्सईएन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

विधायक सुरेंद्र पंवार को ग्रामीणों ने बताया कि फाजिलपुर पावर हाऊस उनके गांव की जमीन पर बना हुआ है। वर्ष 1986 से दोनों गांवों में 24 घंटे बिजली की सप्लाई दी जा रही थी। लेकिन लाइन लॉस बताकर अचानक वर्ष 2018 से उन्हें 24 घंटे मिलने वाली बिजली में कटौती कर करीब 20 घंटे बिजली दी जाने लगी। विधायक सुरेंद्र पंवार ने एक्सईएन सब अर्बन को पुन: 24 घंटे बिजली शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने चीफ इंजीनियर को फोन करके मांग को तुरंत स्वीकृत कर सोनीपत भेजने को कहा है। ग्रामीणों की मांग को स्वीकृत कर सोनीपत भेजा दिया जाएगा। सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, रामफल राणा, प्रवीन सैनी, राजू फौजी, काला मलिक, राजू राणा, धर्मवीर, रामनिवास, पंकज, प्रवीन, प्रदीप आदि साथ में रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.