सोनीपत: आदर्श आचार संहिता की शिकायत पर 100 मिनट में होगी कार्रवाई:डॉ. मनोज

डा. मनोज ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार अगर आमजन को चुनाव में कहीं शराब या धन बांटने की जानकारी मिलती है। कोई फेक या पेड न्यूज दिखाई दे, मतदाताओं को प्रलोभन के लिए नि:शुल्क उपहारों का वितरण, डराना-धमकाना, सार्वजनिक प्रॉपर्टी पर विज्ञापन से संबन्धित शिकायत कर सकते हैं।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कोई भी शिकायत भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप पर दर्ज की जा सकती है। ऐप पर की गई शिकायत पर मात्र 100 मिनट में कार्रवाई होगी।

डा. मनोज ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार अगर आमजन को चुनाव में कहीं शराब या धन बांटने की जानकारी मिलती है। कोई फेक या पेड न्यूज दिखाई दे, मतदाताओं को प्रलोभन के लिए नि:शुल्क उपहारों का वितरण, डराना-धमकाना, सार्वजनिक प्रॉपर्टी पर विज्ञापन से संबन्धित शिकायत कर सकते हैं। आमजन को सिर्फ एक फोटो या वीडियो बना कर चुनाव आयोग के सी-विजिल ऐप पर अपलोड करनी है। निर्वाचन विभाग तुरंत हरकत में आएगा और शिकायत मिलने के महज 100 मिनट में उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शिकायतकर्ता के चाहने पर उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। शिकायतकर्ता को यह भी लिखने की जरूरत नहीं होगी कि वह कहां है, क्योंकि एप अपने आप लोकेशन उठा लेती है। चुनाव से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है। यह सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। बिना किसी डर, भय एवं प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में हिस्सा लें।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.