सोनीपत: मोहित ग्रेवाल व विकास सिसाना के बीच बराबरी पर छुटा दंगल

कुश्ती दंगल के आयोजक द्रोणाचार्य अवार्डी एवं पूर्व अधीक्षक अनूप सिंह दहिया ने बताया कि इस कुश्ती प्रतियोगिता में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान शामिल हुए हैं। शहीद ताराचंद पहलवान 12 अप्रैल 1989 को अंबाला की कचहरी में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ करते हुए शहीद हो गए थे। शहीद ताराचंद पहलवान व कर्नल होशियार सिंह की स्मृति में 28 वर्षों से कराया जा रहा है।

Title and between image Ad
  • दो पहलवानों को 51-51 हजार रुपये इनाम दिया

सोनीपत, (अजीत कुमार): खरखौदा के गांव सिसाना की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में शहीद ताराचंद पहलवान एवं परमवीर चक्र विजेता कर्नल होशियार सिंह की स्मृति में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उत्तराखंड डीजीपी एवं राई स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय निदेशक अशोक कुमार रहे। इस कुश्ती दंगल में पहले नंबर की कुश्ती मोहित ग्रेवाल बांबला व विकास सिसाना के बीच कराई गई। पहले नंबर की कुश्ती बराबरी पर रही। दोनों पहलवानों को 51 – 51 हजार रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ऐसी नीतियां बनाई है। जिसमें खिलाड़ियों को काफी लाभ पहुंचेगा। राई विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे कोर्स खिलाड़ियों के लिए लागू किए जाएंगे जिससे खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ शिक्षा दिलाने का भी काम किया जाएगा। खेलों में खिलाड़ियों का कैरियर बनाने के लिए उसी तर्ज पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक तरह के खेलों के लिए कोच भी तैयार किए जाएंगे।

कुश्ती दंगल के आयोजक द्रोणाचार्य अवार्डी एवं पूर्व अधीक्षक अनूप सिंह दहिया ने बताया कि इस कुश्ती प्रतियोगिता में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान शामिल हुए हैं। शहीद ताराचंद पहलवान 12 अप्रैल 1989 को अंबाला की कचहरी में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ करते हुए शहीद हो गए थे। शहीद ताराचंद पहलवान व कर्नल होशियार सिंह की स्मृति में 28 वर्षों से कराया जा रहा है।

दूसरे नंबर की कुश्ती भूरा पहलवान वीरेंद्र अखाड़ा नरेला व दीपक मांडोठी के बीच हुई। जिसमें भूरा पहलवान ने कुश्ती जीतकर 51 हजार रुपए का इनाम जीता। तीसरे नंबर की कुश्ती प्रदीप नरेंद्र अखाड़ा व दीपक छत्रसाल अखाड़ा के बीच कराई गई। पहलवान दीपक ने कुश्ती जीत कर 31हजार रुपए का इनाम जीता। विजेता पहलवानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ 11 हजार, 51 सौ, 31 सौ, 21 सौ रुपए की अनेकों कुश्तियां कराई गई। विशिष्ट अतिथि पवन खरखौदा, हरिओम कौशिक सिसाना, कुलदीप पहलवान, विजेंद्र चोटी वाला व अन्य अतिथियों का पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विकास दहिया, बल्लू ठेकेदार, मास्टर रामपाल, दिलावर ,पूर्व सरपंच कृष्ण, कुलदीप ,अंतरराष्ट्रीय पहलवान नरेश बरोना, राजकुमार सिसाना, विक्की नंबरदार, सरपंच जग्गी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.