सोनीपत: जानलेवा हमला करने के मामले में 5 हजार रुपये का ईनामी गिरफ्तार

एंटी गैगस्टर गतिविधी युनिट सोनीपत के जांच अधिकारी एएसआई सन्दीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ शेष आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त एक और आरोपी हरेन्द्र पुगथला निवासी को गिरफ्तार किया है।

Title and between image Ad
  • न्यायालय मे पेश कर लिया दो दिन पुलिस हिरासत रिमांड

सोनीपत: सोनीपत के गांव पुगथला में पंचायती जमीन की नीलामी के मामले में गोली चलाकर आतंक फैलाने के मामले में एंटी गैगस्टर गतिविधी युनिट सोनीपत पांच रुपये के इनामी को गिरफ्तार कर गुरुवार को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस हिरासत रिामंड पर पर लिया है।

एंटी गैगस्टर गतिविधी युनिट सोनीपत के जांच अधिकारी एएसआई सन्दीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ शेष आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त एक और आरोपी हरेन्द्र पुगथला निवासी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय से आरोपी को दो दिन पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया है। जांच टीम ने आरोपियों सतपाल निवासी पुगथला हाल न्यू शांति नगर ढींगडा कॉलोनी पानीपत व अमित वासी डाहर पानीपत को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेज दिया था।

मामला यह था
सोनीपत के गांव पुगथला निवासी सोमदत्त ने 01 मई को जिला सोनीपत ने थाना गन्नौर में शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी हाल में सरपंच है गांव मे पंचायती जमीन की बोली होनी थी जो कि दिनांक 27 अप्रैल 2023 को इसी के गांव का हरेन्द्र, जितेन्द्र, सतपाल इनके पिता मेरे घर पर आये, धमकी दी कि हम गांव की सारी पंचायती जमीन बोयेंगे तुमने इसकी बोली नहीं करनी है। जब उनको यह कहा कि बोली तो करनी पड़ेगी तो वे शाम को आए फायर किये, हाथापाई व मारपीट भी की व 8-10 राउंउ फायर किये। थाना गन्नौर में अभियोग दर्ज किया गया था।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.