सोनीपत: प्रयास इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं के छात्रों को दी विदाई

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): जीटी रोड स्थित प्रयास इंटरनेशनल स्कूल में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए तीन चरणों की एक प्रतियोगिता रखी गई। प्रतियोगिता के आधार पर काव्य जैन को मिस्टर प्रयास, कृष वाधवा को मिस्टर जोवियल, दिव्यांश को मिस्टर सोफिस्टिकेटेड, अंशु मलिक को मिस प्रयास, हरगुन को मिस जोवियल, इशिता टंडन को मिस ब्यूटीफुल स्माइल का टाइटल देकर सम्मानित किया गया। स्कूल निदेशक डा. संजय जैन व अमित बत्रा ने बच्चों को सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाले समय में अपने माता-पिता व गुरुजनो का नाम रोशन करें। इस मौके पर निदेशक डा. सुनीरा जैन व रुचिका बत्रा, प्राचार्य कृष्ण कुमार मलिक, उप प्राचार्या दीपमाला, रजिस्ट्रार डा. मनोज, सीनियर कोर्डिनेटर डा. अभिलाषा मौजूद रही। मंच का संचालन 11वीं कक्षा की छात्रा नित्या व सोहा ने किया।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.