सोनीपत: जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 9 शिकायतों को निपटाया

नाथूपुर के सरपंच साहब सिंह की लंबित शिकायत थी कि नाथूपुर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों द्वारा किये जा रहे प्रदूषण पर नियंत्रण हो। पिछली बैठक में परिवहन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे, शिकायतकर्ता का समाधान हुआ।

Title and between image Ad
  • कंवाली के डिपो होल्डर के विरूद्घ डीएफएससी जांच करेंगे
  • विशेष अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों पर लगाम लगायें

सोनीपत: जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक लेते हुए हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने एजेंडा में शामिल 12 में से 9 शिकायतों का मंगलवार को समाधान किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर आम जनमानस की शिकायतों का निपटारा करें।

लघु सचिवालय में आयोजित जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिवहन मंत्री शर्मा ने एजेंडा के अलावा दी गई शिकायतों का भी निपटारा किया। एजेंडा में शामिल शिकायतों में अशोक विहार के बलवंत सिंह की शिकायत के समाधान के लिए परिवहन मंत्री ने उपायुक्त को जांच सौंपी। नाथूपुर के सरपंच साहब सिंह की लंबित शिकायत थी कि नाथूपुर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों द्वारा किये जा रहे प्रदूषण पर नियंत्रण हो। पिछली बैठक में परिवहन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे, शिकायतकर्ता का समाधान हुआ।

Sonipat: 9 complaints were resolved in the meeting of the District Complaint and Grievance Redressal Committee
सोनीपत: अपनी समस्या सुनाते हुए फरियादी।

बतरा कालोनी की सावित्री देवी ने अपनी पुत्रवधु के खिलाफ शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार लगाई, मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट में विचाराधीन मामलों में कोर्ट ही निर्णय देगी। लहराड़ा के ग्रामीणों ने गांव में पानी की आपूर्ति की मांग की, जिस पर निर्देश दिए कि स्थाई व्यवस्था होने तक लहराड़ा मेंं अस्थाई तौर पर पानी की आपूर्ति दी जाए। समिति सदस्य ने फैज बाजार क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की समस्या प्रस्तुत की, जिसकी सुनवाई करते हुए परिवहन मंत्री ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि वे नगर में विशेष अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों पर लगाम लगायें। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान करें। कंवाली के डिपो होल्डर राजेश के विरूद्घ मिली शिकायत की जांच परिवहन मंत्री ने डीएफएससी को सौंपी।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.