सोनीपत: कोई नेता ट्रैक्टर लेकर पहुंचा तो किसी ने जेसीबी से काम करवाया

चारों रैनीवेल व वाटर बूस्टिंग स्टेशन की स्थिति ठीक है, लेकिन यमुना में पानी का बहाव अधिक होने के कारण मुख्य पेयजल लाइन बह गई है व बिजली के पोल टूट गए है जिस कारण शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित है।

Title and between image Ad
  • शहर के पूर्वी हिस्से में पेयजल किल्लत के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत्त: विधायक सुरेंद्र पंवार
  • भाजपा नेता राजीव जैन ने जेसीबी मंगवाकर ड्रेन नंबर 6 की दीवार के साथ लगी मिटटी हटवाकर पानी निकासी करवाई

सोनीपत,13 जुलाई (नरेंद्र शर्मा परवाना)।

पानी से लबालब क्षेत्र में गुरुवार को विधायक सुरेंद्र पंवार ने सोनीपत के पूर्वी हिस्से में पेयजल किल्लत की समस्या के समाधान के लिए जाजल रेनीवैल पर पहुंचे। ट्रैक्टर पर पहुंच कर अधिकारियों के साथ पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

चारों रैनीवेल व वाटर बूस्टिंग स्टेशन की स्थिति ठीक है, लेकिन यमुना में पानी का बहाव अधिक होने के कारण मुख्य पेयजल लाइन बह गई है व बिजली के पोल टूट गए है जिस कारण शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित है। सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, पार्षद सूर्या दहिया, कांग्रेस नेता सुरेंद्र छिक्कारा, फूल कुंवार चौहान, रणसिंह प्रधान, जयपाल प्रधान, प्रिंस सरोहा इनके साथ गए हैं। जैसे ही पेयजल कम हो जाएगा, नई लाइन बिछाई जाएगी, इसके साथ ही बिजली के पोल भी लगाए जाएंगे। यमुना के जल स्तर की वजह से प्रभावित किसानों ने मुआवजे की भी मांग की है। उनकी मांग है कि काश्तकार को सरकार हर हाल में मुआवजा दें।

Sonepat: Some leader arrived with a tractor and someone got the work done with JCB
सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार जाजल रैनीवेल का दौरा करते हुए।

विधायक सुरेंद्र पंवार मुरथल स्थित जलघर में नगर निगम एक्सईएन निजेश कुमार व एसडीओ देवेंद्र खासा ने बताया कि सात ट्यूबवैल्स से शहर में सप्लाई दी जाएगी। तीन अतिरिक्त ट्यूबवैल्स पर कार्य चल रहा है। शहर में पेयजल किल्लत न हो, इसके लिए विधायक कार्यालय व नगर निगम के माध्यम से पेयजल टैंकर्स भेजे जा रहे हैं।

Sonepat: Some leader arrived with a tractor and someone got the work done with JCB
राजीव जैन ड्रेन 6 की दीवार के पास से मिट्‌टी हटवाते हुए।

जीवन नगर की पांच गलियों के निवासी जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने जेसीबी मंगवा कर ड्रेन नंबर 6 की दीवार के साथ लगी मिटटी हटवाकर पानी निकासी का रास्ता बनवा दिया जिससे कॉलोनी वासियों ने राहत मिली। राजीव जैन ने निगम आयुक्त से फोन पर बात कर ड्रेन नंबर 6 के अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आग्रह किया है ताकि ड्रेन के साथ लगती कालोनियों को राहत मिल सके। बाबा कॉलोनी से कालूपुर डिस्पोजल लाइन का मेंनहोल बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे चारों तरफ सेफ्टी बाढ़ लगाने के लिए ठेकेदार से कहा है। गड्ढे में गिरकर लोगों के घायल होने की सूचना मिलने पर भाजपा नेता देवेंद्र सैनी, रिंकू, गांधी, सुरेन्द्र, अशोक, पप्पू, नीटू, वेद, बलबीर, बाला, लक्ष्मी, ममता, अरुणा, रविता, पर्मिला, कविता और काफी संख्या में कालोनी वासियेंा ने अपनी समस्याओं को बताया।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.