सोनीपत:  गीता भवन मार्केट के दुकानदारों ने विधायक सुरेंद्र पंवार को ज्ञापन सौंपा

गीता भवन मार्किट यूनियन के पदाधिकारियों ने विधायक सुरेंद्र पंवार को दिए ज्ञापन में बताया कि मार्केट के दोनों तरफ टाइल लगवाई जाए। इसके साथ मार्केट में बिजली के पोल को अच्छे तरीके से लगवाया जाए, ताकि टूटे नहीं।

Title and between image Ad
  • विधायक सुरेंद्र पंवार ने गीता भवन चौक पर दुकानदारों की समस्याएं सुनी

सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने मंगलवार को गीता भवन चौक पर पहुंचकर मार्किट के दुकानदारों की समस्याएं सुनी। दुकानदारों ने मार्किट के दोनो तरफ टाइल्स, रोड की खस्ता हालत को सुधारने, स्ट्रीट लाइट्स, पार्किंग के रेट, सीवरेज सहित अन्य समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा। विधायक सुरेंद्र पंवार ने दुकानदारों को कहा कि जल्द ही समस्त समस्याओं का समाधान करवाएंगे।

गीता भवन मार्किट यूनियन के पदाधिकारियों ने विधायक सुरेंद्र पंवार को दिए ज्ञापन में बताया कि मार्केट के दोनों तरफ टाइल लगवाई जाए। इसके साथ मार्केट में बिजली के पोल को अच्छे तरीके से लगवाया जाए, ताकि टूटे नहीं। पार्किंग शुल्क 50 रुपये है, इसमें सुधार करते हुए पहले घंटे के 20 रुपये होने चाहिए, अगले घंटो के बेसक 50 रुपये लिए जाएं। मार्केट में मुख्य चौक पर सीवरेज का गड्डा है जो काफी टाइम से ऐसे ही पड़ा है, इसे पक्का करवाया जाए। प्रधान हिमांशु कुकरेजा, कमल हसीजा, दीपक बत्रा, तिलक मोंगिया, रोहित खुराना, पवन राय, विनोद शर्मा, पुनीत चुघ, एसके वधवा, सतीश लूथरा आदि उपस्थित रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.