सोनीपत: बंदरों को पकड़ने का टेंडर रद्द एजेंसी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज: आयुक्त नगर निगम

आयुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि नगर निगम सीमा में से बंदरों को पकड़ने का टेंडर एजेंसी द वेलकम कॉपरेटिव लेबर कंस्ट्रक्शन सोसाइटी लिमिटेड, सोनीपत को दिया गया था।

Title and between image Ad

सोनीपत: नगर निगम सोनीपत की ओर से बंदरों को पकड़ने का ठेका एक एजेंसी को दिया गया था लेकिन कुछ बंदरों की मौत होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त ने एजेंसी का टेंडर रद्द करने साथ साथ उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

आयुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि नगर निगम सीमा में से बंदरों को पकड़ने का टेंडर एजेंसी द वेलकम कॉपरेटिव लेबर कंस्ट्रक्शन सोसाइटी लिमिटेड, सोनीपत को दिया गया था। जिसका टेंडर रद्द कर पशु के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11 के अंतर्गत सिटी थाना सोनीपत में ममाला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि संयुक्त आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर बंदरों की मृत्यु के मामले की जांच करवाई जा रही है। एजेंसी द्वारा निगम सीमा में से जो बंदर पकड़े गये गए थे उनमें से कुछ बंदरों की मृत्यु को हो गई थी। एजेन्सी द्वारा जमा करवाई गई सिक्योरिटी राशि को जब्त करते हुए फर्म को ब्लैकलिस्ट करद या गया है। 14 जून को सिटी थाना केस दर्ज करवाया गया।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.