सोनीपत: शहर में पुलिस संख्या बढ़ाने व सीसीटीवी कैमरे ठीक करने की मांग रखी

जिला व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय वर्मा व प्रधान संजय सिंगला ने कहा की ज़ब सोनीपत को पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया था तो लोगों को उम्मीद थी कि अब जिले मे पुलिस संख्या बल बढ़ेगा।

Title and between image Ad
  • शहर मे 195 सीसीटीवी कैमरे लगाए थे अभी 114 कैमरे बाकी हैं, 69 कैमरे ख़राब पड़े हैं। मात्र 45 कैमरे चालू
  • लड़कियों के काॅलेज के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पीसीआर की तैनाती की जाए

सोनीपत: सोनीपत के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को मिनी सचिवालय मे एसीपी रमेश जागलान से मिलकर पुलिस कमीशनरेट बनने के बाद जिले में पुलिस संख्या बढ़ाने व शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे चालू करवाने की मांग की है।

जिला व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय वर्मा व प्रधान संजय सिंगला ने कहा की ज़ब सोनीपत को पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया था तो लोगों को उम्मीद थी कि अब जिले मे पुलिस संख्या बल बढ़ेगा। सुरक्षा मिलेगी लेकिन पहले से पुलिस बल कम हो गया है। एक एक जांच अधिकारी के पास 40 से 50 मुकद्दमे पेंडिंग पड़े हैं। ट्रक यूनियन व दहिया खाप के प्रधान सुरेंद्र दहिया ने कहा की यह मांग हम पहले भी उठा चुके हैं। कम पुलिस पर ज्यादा काम होने की वजह से जांच अधिकारी दबाब में रहते हैं।

सोनीपत नगर सुधार मंच के प्रधान सरदार मोहन सिंह मनोचा व महासचिव रविंद्र सरोहा ने बताया कि सोनीपत शहर मे 195 सीसीटीवी कैमरे लगाए गये थे जिनमे से अभी 114 कैमरे बाकी है और जिनमें से लगभग 69 कैमरे ख़राब पड़े हैं। मात्र 45 कैमरे ही काम कर रहे हैं। लड़कियों के काॅलेज के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पीसीआर की तैनाती की भी मांग की है। एसएचओ ट्रैफिक योगेंद्र कुमार, समाज सेवी नरेंद्र भूटानी, सेफ इंडिया फाउंडेशन के उपप्रधान प्रवीण वर्मा, प्रवीण मलिक, मुकेश मित्तल, ओमबीर कुण्डल आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Kyle Andersen says

    Your place is valueble for me. Thanks!…

  2. Blockchain Contract Generator says

    I believe other website proprietors should take this website as an example , very clean and wonderful user friendly layout.

Comments are closed.