समाचार पत्रों के वार्षिक विवरण: प्रकाशक अब बिना झंझट भर सकेंगे वार्षिकी रिटर्न

विगत 15 मई को शिष्टमंडल के साथ प्रेस पंजीयक ने समस्याओं के निराकरण हेतु अत्यावश्यक बैठक की थी जिसमें पंजीयक कार्यालय ने मौके पर ही दर्जनों प्रकरण निस्तारित किये थे।

Title and between image Ad

नई दिल्ली । प्रेस पंजीयक भारत सरकार ने समाचार पत्रों के वार्षिक विवरण वर्ष 2022-23 आन लाइन भरते समय विगत वर्षों की पेनाल्टी भुगतान की बाध्यता को आज डी-लिंक कर दिया है। अब देश भर के प्रकाशक बिना किसी व्यवधान के वर्तमान वर्ष 2022-23 का वार्षिक विवरण आन लाइन भर सकेंगे। प्रेस पंजीयक द्वारा समाचार पत्र प्रकाशकों को देशव्यापी राहत प्रदान करने के लिए आभार।

विगत 15 मई को शिष्टमंडल के साथ प्रेस पंजीयक ने समस्याओं के निराकरण हेतु अत्यावश्यक बैठक की थी जिसमें पंजीयक कार्यालय ने मौके पर ही दर्जनों प्रकरण निस्तारित किये थे।

बैठक में भारत के प्रेस पंजीयक धीरेन्द्र ओझा, अपर प्रेस पंजीयक धीरज काकड़िया सहित विभाग आधा दर्जन अधिकारी तथा अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चन्द्र शुक्ल, भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व सदस्य अशोक कुमार नवरत्न, इण्डियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामैन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी उपस्थित थे।

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Ona Kher says

    I like this website its a master peace ! Glad I discovered this on google .

  2. Thanks for another informative blog. Where else could I get that type of information written in such a perfect way? I have a project that I am just now working on, and I’ve been on the look out for such info.

Comments are closed.