सोनीपत: अनिरुद्ध ने कजाकिस्तान में सीनियर एशियन फ्री स्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

अनिरुद्ध गुलिया ने शुक्रवार को पदक बाउट में उज्बेकिस्तान के सरदोरबेक खोलमातोव को तकनीकी श्रेष्ठता (12-2) से हराकर 125 किग्रा पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता। अनिरुद्ध गुलिया ने क्वालिफिकेशन राउंड में जापान के टिकी यामामोटो को 8-2 से हराया था, लेकिन क्वार्टर फाइनल में फाइनल में पहुंचने वाले कजाकिस्तान के युसुप बतिरमुर्जैव से 2-0 से हार गए और कांस्य पदक के मैच में जगह बनाई।

Title and between image Ad
  • -अनिरुद्ध बोले स्वर्गीय पिता का सपना था कि बेटा अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में पदक जीते
  • -पिता बलवान गुलिया को समर्पित यह पदक
  • -गांव पुरखास खेल के नाम से विश्चव के मानचित्र पर चमकता है

सोनीपत: हरियाणा प्रदेश के जिला सोनीपत के गांव पुरखास के फ्रीस्टाइल पहलवान अनिरुद्ध गुलिया ने कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में 125 किलोग्राम भार वर्ग में शुक्रवार को कांस्य पदक जीता है। इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या बढकर 14 हो गई है। रेसलिंग स्टार अनिरुद्ध ने यह पदक अपने स्वर्गीय पिता बलवान गुलिया को समर्पित किया है।

अनिरुद्ध गुलिया ने शुक्रवार को पदक बाउट में उज्बेकिस्तान के सरदोरबेक खोलमातोव को तकनीकी श्रेष्ठता (12-2) से हराकर 125 किग्रा पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता। अनिरुद्ध गुलिया ने क्वालिफिकेशन राउंड में जापान के टिकी यामामोटो को 8-2 से हराया था, लेकिन क्वार्टर फाइनल में फाइनल में पहुंचने वाले कजाकिस्तान के युसुप बतिरमुर्जैव से 2-0 से हार गए और कांस्य पदक के मैच में जगह बनाई।

Sonepat: Chhatrasal Stadium wrestler Anirudh Gulia won bronze in Senior Asian Wrestling Championship
सोनीपत: कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2023 में कांस्य पदक विजेता अनिरुद्ध गुलिया।

कांग्रेस युवा खेल प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश पहलवान पुरखासिया ने कहा है कि गांव पुरखास विश्व के मानचित्र पर खेल के बारे में अपनी खास पहचान रखता है। इसी गांव पुरखास के नाम सबसे कम उम्र में अर्जुन अवार्ड लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो अभी तक कायम है। गांव पुरखास ने देश को अनेकों अंतर्राष्ट्रीय पहलवान दिए हैं। अनिरुद्ध ने खुद उस अग्रिम पंक्ति में खड़ा किया जो उसके पूर्वजों ने बनाई थी।

छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली के पहलवान अनिरुद्ध गुलिया ने टेलीफोन बताया कि उसे भी इस पुरखास की माटी की खुशबू ने कुश्ती की सुगंध से सुगंधित किया तो कजाकिस्तान के अस्ताना में सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप का कड़ा मुकाबला रहा इसमें जो जीत मिली है। इस उपलब्धि पर गुरु महाबली सतपाल, भारत केसरी पहलवान नरेंद्र पुनिया, कोच ललित कुमार, कोच अशोक शर्मा, कोच अजीत मान, कोच अनिल मान, कोच परवीन दहिया, भारत केसरी नरेंद्र पुनिया पहलवान का मार्गदर्शन और तकनीक ज्ञान देते रहे हैं। इसके लिए मेरे चाचा राजेश पहलवान पुरखासिया का आशीर्वाद भी मेरे सिर पर सदा रहा है। मेरे पिता स्वर्गीय बलवान गुलिया का सपना था कि उसका बेटा अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में पदक जीते। पिता का साया सिर से उठ गया लेकिन मां बीरमती की ममता के आंचल ने मुझे उत्साहित, प्रोत्साहित किया कि पिता का सपना साकार करना है। मेरे पिता का सपना था कि उनका बेटा ओलंपिक में पदक लेकर आए और अपने पूर्वजों का मान बढाए। इसलिए यह पदक अपने पिता का समर्पित करता हूं।

Sonepat: Chhatrasal Stadium wrestler Anirudh Gulia won bronze in Senior Asian Wrestling Championship
सोनीपत: कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2023 में कांस्य पदक विजेता अनिरुद्ध गुलिया।

अनिरुध गुलिया का इससे पहले भी शानदार खेल सफर रहा है शीतला माता ट्रस्ट ग्राम सरफाबाद ग्रेटर नोएडा द्वारा गांव सरफाबाद (ग्रेटर नोएडा) में आयोजित भारत केसरी दंगल (5-6 नवंबर 2022) में अनिरुद्ध गुलिया ने सात मुकाबले जीत कर भारत केसरी टाइटल अपने नाम किया है। कोच्चि (केरल) में आयोजित अंडर 23 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 2-4 सितंबर 2022 के फ्रीस्टाइल 125 किग्रा भार वर्ग में उत्तर प्रदेश के पहलवान दीपक को हराकर गोल्ड मेडल जीता है।

 

Connect with us on social media
3 Comments
  1. Definitely consider that which you stated. Your favourite justification seemed to be on the internet the simplest
    factor to take into accout of. I say to you, I certainly get annoyed at the same
    time as people consider concerns that they plainly don’t
    understand about. You managed to hit the nail upon the highest
    as neatly as outlined out the whole thing without having side-effects , other people
    could take a signal. Will probably be back to get more.
    Thank you

  2. Nice post. I was checking continuously this blog and I am impressed!

    Very useful info specially the last part 🙂 I care for such info much.
    I was looking for this certain information for a very long time.
    Thank you and good luck.

Comments are closed.