सोनीपत: रात की दृश्यता पांच मीटर तक रहने कारण दस घंटे देरी से चली ट्रेन

गुरुवार सुबह जिले का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा इसके मुकाबले बुधवार को यह 9.8 डिग्री था। कोहरे के कम होते प्रभाव से धूप निकली है। धूप निकलने पर ही लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत भी मिली है।

Title and between image Ad

सोनीपत (अजीत कुमार): कोहरे का प्रभाव सोनीपत में भी दिखाई दिया रात की दृश्यता पांच मीटर से दिन में बीस मीटर तक गुरुवार सुबह रही। देर रात हाईवे पर दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। हाईवे पर वाहन धीमे चलते दिखाई दिए तो ट्रेन भी लगभग 10 घंटे देरी से चली। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार कोहरे का असर बरकरार रहने के आसार हैं।

गुरुवार सुबह जिले का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा इसके मुकाबले बुधवार को यह 9.8 डिग्री था। कोहरे के कम होते प्रभाव से धूप निकली है। धूप निकलने पर ही लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत भी मिली है। वाहन को गति मिली। लेकिन कोहरे का असर बरकरार रहने से गुरुवार को ट्रेन यातायात पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। लंबी दूरी की ट्रेनें दस घंटे तक की देरी से चलीं। वहीं सवारी गाड़ियां भी आधे से एक घंटे की देरी से चल रही हैं। जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों के घंटों देरी से चलने के कारण कुछ यात्री अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं तो कुछ बसों का सहारा ले रहे हैं। आम्रपाली एक्सप्रेस सात घंटे, मालवा एक्सप्रेस नौ घंटे, बठिंडा एक्सप्रेस चार घंटे, नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे तो गीता जयंती एक्सप्रेस दस घंटे से अधिक देरी से चल रही है।

इधर कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड बढ़ने से गेहूं समेत रबी की फसलों को लाभ मिलेगा। इससे फसलों की अच्छी ग्रोथ होगी और उत्पादन बेहतर होगा। किसानों को इससे आर्थिक लाभ होगा।   

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.