सोनीपत: तीन युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने बाइक छीन ली

गांव हसनपुर निवासी सुमित ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह मंगलवार रात को साढ़े आठ बजे फैक्टरी से घर के लिए निकले थे। रास्ते में ताऊ के बेटे दीपक की बाइक मांग ली मुरथल स्थित प्रिंस ढाबे पर खाना लेने के लिए चला गया।

Title and between image Ad

सोनीपत: गांव हसनपुर फ्लाईओवर के पास फैक्टरी कर्मी से पहले रास्ता पूछा फिर तीन बदमाश बाइक छीनकर भाग गए। युवक अपने ताऊ के बेटे की बाइक लेकर खाना लेने ढाबे पर जा रहा था। युवक के साथ यह वारदात मंगलवार की रात को हुई । युवक के बयान पर पुलिस ने देर रात केस दर्ज कर लिया है।

गांव हसनपुर निवासी सुमित ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह मंगलवार रात को साढ़े आठ बजे फैक्टरी से घर के लिए निकले थे। रास्ते में ताऊ के बेटे दीपक की बाइक मांग ली मुरथल स्थित प्रिंस ढाबे पर खाना लेने के लिए चला गया। हसनपुर मोड़ पर फ्लाईओवर के पास एक युवक ने उससे रास्ता पूछने के बहाने रोक दिया, बातचीत करने लगा युवक ने हाथ पकड़ लिया और उनकी गर्दन को दबोच लिया। दो अन्य युवक आ गए। बाइक से उतारकर सडक़ किनारे धक्का दे दिया और बाइक छीनकर भाग गए। युवक ने मामले से अपने ताऊ के बेटे दीपक को जानकारी देने के साथ ही पुलिस का अवगत कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले में जांच कर रही है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.