सोनीपत: कंपनी से सामान चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी सूरज वासी बिहार हाल जठेङी जिला सोनीपत, संदीप वासी उत्तर प्रदेश हाल जठेङी जिला सोनीपत व अंशुल वासी आदर्श नगर दिल्ली हाल जठेङी जिला सोनीपत के रहने वाले हैं।

Title and between image Ad
  • चोरीशुदा सामान बरामद न्यायालय में पेशकर भेजे जेल

सोनीपत: राई क्षेत्र अंतर्गत कम्पनी से एल्मिनयम धातु का सामान चोरी करने के आरोप में सोमवार को तीन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने चोरी का मासमान बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी सूरज वासी बिहार हाल जठेङी जिला सोनीपत, संदीप वासी उत्तर प्रदेश हाल जठेङी जिला सोनीपत व अंशुल वासी आदर्श नगर दिल्ली हाल जठेङी जिला सोनीपत के रहने वाले हैं।

सोनीपत के सुदाम नगर निवासी हरिश ने गत 19 नवम्बर को थाना राई में शिकायत दी थी कि वह कम्पनी में फाईनैंस मैनेजर है। हेल्पर सूरज अपने दोस्त संदीप के साथ मिल कर कम्पनी से एल्मिनयम धातु के पीस कटे में चोरी करते पकडा चैक किया तो नौ पीस एल्मिनयम धातु के बरामद हुए। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया और ाकर्रवाई करते हुए जांच टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही प्रीतम ने पुलिस टीम के साथ तीन आरोपियों सुरज, संदीप व अंशुल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरीशुदा सामान बरामद कर लिया है। तीनों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेज दिये गये हैं।

Sonipat: Three arrested in case of theft of goods from company
सोनीपत: चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी।

चोरीशुदा मोबाईल फोन व नकदी बरामद
दूसरे मामले में थाना सदर गोहाना की पुलिस ने चोरी करने की घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नरेश वासी धर्मपुरा बस्ती गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है। जांच टीम में नियुक्त एसआई नवीन कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी नरेश को गिरफ्तार चोरीशुदा मोबाईल फोन व नकदी बरामद की गयी। न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.