सोनीपत: फायर चार्ज माफ़ करने पर व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

जिला व्यापार मंडल सोनीपत के प्रधान संजय सिंघला ने कहा कि 09 मार्च को एक पत्र मेल करके गुहार लगाई थी कि जब किसी के यहां आग लग जाती है तो आग बुझाने के नाम पर फायर विभाग द्वारा फायर चार्जेज 1000 रुपये प्रति घंटा प्रति गाड़ी शहर व इंडस्ट्री के लिए जबकि 500 रुपये प्रति घंटा गांव के लिए है लिया जाता हैं।

Title and between image Ad

सोनीपत/नरेंद्र शर्मा परवाना: जिला व्यापार मंडल सोनीपत ने बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनाेहर लाल फायर चार्ज समाप्त कर दिए जाने पर आभार व्यक्त किया इससे आम जनता व व्यापारियों के हित में निर्णय लिया गया है इसके लिए व्यापारियों ने एक बैठक करके व्यापार मंडल की ओर से आभार प्रस्ताव पास किया है।

जिला व्यापार मंडल सोनीपत के प्रधान संजय सिंघला ने कहा कि 09 मार्च को एक पत्र मेल करके गुहार लगाई थी कि जब किसी के यहां आग लग जाती है तो आग बुझाने के नाम पर फायर विभाग द्वारा फायर चार्जेज 1000 रुपये प्रति घंटा प्रति गाड़ी शहर व इंडस्ट्री के लिए जबकि 500 रुपये प्रति घंटा गांव के लिए है लिया जाता हैं। इसको बंद किया जाए क्योंकि पीड़ित व्यक्ति का पहले ही बहुत नुकसान हो चुका होता है और उस समय कुछ कर्मचारी आग बुझाने का इनाम मांगते हैं जो कि दु:खद है और पीड़ित द्वारा आपत्ति जताने पर वो कहने लगते हैं कि हमने तो फायर चार्जेज मांगे हैं जो कि दुविधा पैदा करता अतः मुख्यमंत्री जी से अाग्रह है कि फायर चार्ज बन्द करने पर विचार किया जाए। जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला व चेयरमैन संजय वर्मा, सदस्य पवन तनेजा व रामनारायण गोयल ने संयुक्त रुप से कहा कि अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिला व्यापार मंडल सोनीपत के इस आवेदन पर पूरे प्रदेश में फायर चार्ज खत्म करने के लिए व्यवस्था की है यह सराहनीय है ।

Connect with us on social media
1 Comment
  1. Betmate says

    이용이유가생기는곳 먹튀검증 안전노리터 go

Comments are closed.