सोनीपत: ऐसे भी मिलती हैं शादी में अनोखी मिसाल

सेफ इंडिया फाउंडेशन के प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि सतीश बाल्याण समाज में अपने आप में एक मिसाल हैं जो हमेशा समाज सेवा मे लगे रहते हैं उन्होंने सन 2019 मे अपनी माता जी के देहांत के बाद उनका पूरा शरीर खानपुर मेडिकल कॉलेज मे दान कर दिया था ताकि जरूरतमंदो के काम आ सके, दूल्हा सागर व दुल्हन शिवानी भी अपने पिताजी द्वारा शादी के मौके पर जरूरतमंदो की सहायता करना सुन्छर मिसाल बनद गया।

Title and between image Ad

सोनीपत: कुछ आदमी नया करने के लिए दूसरों के लिए प्रेरक बन जाते हैं शुक्रवार को एक शादी मंे सोनीपत के महलाना गांव निवासी सतीश बाल्याण अपने सुपुत्र सागर की शादी के मौक़े पर समाज मे प्रेरणा देने के लिए चार व्हील चेयर व 40 साड़ी दान की हैं।

सेफ इंडिया फाउंडेशन के प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि सतीश बाल्याण समाज में अपने आप में एक मिसाल हैं जो हमेशा समाज सेवा मे लगे रहते हैं उन्होंने सन 2019 मे अपनी माता जी के देहांत के बाद उनका पूरा शरीर खानपुर मेडिकल कॉलेज मे दान कर दिया था ताकि जरूरतमंदो के काम आ सके, दूल्हा सागर व दुल्हन शिवानी भी अपने पिताजी द्वारा शादी के मौके पर जरूरतमंदो की सहायता करना सुन्छर मिसाल बनद गया। उन्होंने सेफ इंडिया फाउंडेशन, समाज सेवा समिति, जागृति धाम व लायंस क्लब संस्था को एक एक व्हील चेयर व 10 साड़ी भेंट की हैं। ताकि किसी जरूरतमंद के काम आ सके। वाई के त्यागी, प्रवीण वर्मा, सुरेश कालरा, मास्टर दिलबाग, सुभाष सिसोदिया, दिनेश कुच्छल, शशिकरण नासा, अशोक खत्री, सरदार मोहन सिंह मनोचा, संजय वर्मा, पवन गुप्ता, भूषण जैन आदि ने इसको समाज में दूसरों के लिए मिसाल बताया है।

 

Connect with us on social media
3 Comments
  1. Romeo Cantor says

    It’s onerous to seek out knowledgeable individuals on this matter, but you sound like you realize what you’re talking about! Thanks

  2. Homer Miranda says

    Absolutely written content material, Really enjoyed looking through.

  3. I’ve been absent for a while, but now I remember why I used to love this blog. Thank you, I will try and check back more often. How frequently you update your website?

Comments are closed.