सोनीपत: 15 अगस्त को लेकर प्रदेश व केंद्र सुरक्षा एजेंसियां अर्लट

सोनीपत में मुरथल से गन्नौर तक पांच घंटे तक चले इस अभियान में आईबी, सीआईडी, सुरक्षा शाखा की संयुक्त टीम ने ढाबा संचालकेां से कुछ जानकारी भी एकत्र की हैं, और जागृत भी किया है।

Title and between image Ad
  • आईबी, सीआईडी और सुरक्षा शाखा की संयुक्त टीम ने चलाया जागृति अभियान
  • मुरथल से गन्नौर तक पांच घंटे में 30 संस्थान संचालकों से की मुलाकात

सोनीपत: हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियां 15 अगस्त को लेकर अर्लट हैं। शुक्रवार को जीटी रोड पर 30 ढाबों व होटलों में संचालकों को सजग और जागरुक करने का संयुक्त अभियान चलाया गया। स्वतंत्र दिवस के संदर्भ सुरक्षा की दृष्ट से आईबी और हरियाणा की सीआईडी और स्थानीय सुरक्षा शाखा की संयुक्त टीम ने जीटी रोड पर स्थित टाबा, होटल में पहुंची थी।

सोनीपत में मुरथल से गन्नौर तक पांच घंटे तक चले इस अभियान में आईबी, सीआईडी, सुरक्षा शाखा की संयुक्त टीम ने ढाबा संचालकेां से कुछ जानकारी भी एकत्र की हैं, और जागृत भी किया है। जिसमें आईबी सोनीपत के प्रभारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि 15 अगस्त के दृष्टिगत यह अभियान चलाया कि गया होटल व ढाबा संचालकों को बताया गया है कि वे इस बात का ध्यान रखें कि स्वतंत्रता दिवस आने वाला है। कोई अज्ञात वाहन ज्यादा देर खड़ा दिखाई दे। कोई भी ऐसा व्यक्ति आए जिस पर संदेह हो तो उसकी जानकारी अपने निकतम सुरक्षा अधिकारियों को दें। होटल में रात्रि ठहराव करने वाले व्यक्तियों से उनका पहचान पत्र पूरे पत्ते के साथ जरुर ले लें। एक रिजस्टर में पूरा पता नोट कर लें ताकि बाद किसी भी स्थिति में जांच करने में आसानी रहे। इस मौके पर आईबी के अधिकारी तिलक राज, सीआईडी के जयभवान व सितेंद्र सिंह, स्थानीय सुरक्षा शाखा के अजय कुमार शामिल रहे। मुरथल से गन्नौर तक जीटी रोड के दोनों तरफ के ढाबों की चेकिंग की गई 15 अगस्त को लेकर हिदायत दी गई हैं।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.