सोनीपत: अवैध कॉलोनी को वैध करवाने पर सोनीपत के पार्षदों ने विधायक सुरेंद्र पंवार का किया धन्यवाद

विधायक सुरेन्द्र पंवार ने कहा कि उन्होंने हरियाणा विधानसभा के प्रत्येक सत्र में सोनीपत विधानसभा के महत्वपूर्ण मुद्दे अवैध कॉलोनी को वैध करने की आवाज पुरजोर तरीके से उठाई है। आज सोनीपत की कई कॉलोनी ऐसी है, जहाँ चारों तरफ गलियां पक्की हो चुकी है, लेकिन बीच में एक गली शेष है, विभाग द्वारा यह कहकर उसे छोड़ दिया जाता है कि यह अवैध है।

Title and between image Ad
  • पार्षद बोले- विधायक सुरेंद्र पंवार ने विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाई थी आवाज, जिसके परिणाम स्वरुप कालोनियां हुई वैध

सोनीपत, (अजीत कुमार): विधायक सुरेन्द्र पंवार द्वारा हरियाणा विधानसभा में सोनीपत विधानसभा की अवैध कॉलोनीयों को वैध करवाने में किए गए अथक प्रयासों के फलस्वरूप एक दर्जन से अधिक अवैध कालोनियों को वैध कर दिया गया है। सोमवार सुबह पार्षदों ने सेक्टर-15 स्थित विधायक सुरेन्द्र पँवार के निवास स्थान पर पहुंचकर बुकें भेंट कर धन्यवाद किया। विधायक सुरेन्द्र पंवार ने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी थी, भविष्य में भी इसी तरह सोनीपत विधानसभा के जन-जन की आवाज़ को पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाते रहेंगे।

विधायक सुरेन्द्र पंवार ने कहा कि उन्होंने हरियाणा विधानसभा के प्रत्येक सत्र में सोनीपत विधानसभा के महत्वपूर्ण मुद्दे अवैध कॉलोनी को वैध करने की आवाज पुरजोर तरीके से उठाई है। आज सोनीपत की कई कॉलोनी ऐसी है, जहाँ चारों तरफ गलियां पक्की हो चुकी है, लेकिन बीच में एक गली शेष है, विभाग द्वारा यह कहकर उसे छोड़ दिया जाता है कि यह अवैध है। जिसकी वजह से उसे गली में रहने वाले सभी लोग विकास कार्यों से वंचित रह जाते थे। उन्होंने कहा कि वैध कॉलोनिया होने पर सभी कॉलोनीयों का समग्र विकास हो सकेगा।  इस कार्य के लिए सभी पार्षदगण व समस्त शहरवासी भी बधाई के पात्र है।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने बताया कि अभी जो सूची जारी की गई है उसमें आरके कॉलोनी, जाहरी बाईपास, प्रगति नगर एक्सटेंशन, मामचंद कॉलोनी एक्सटेंशन इंडियन कॉलोनी एक्सटेंशन वन, नियर जटवाड़ा विलेज, जीवन विहार एक्सटेंशन, विकास नगर एक्सटेंशन, फाजिलपुर के नजदीक कॉलोनी, रेड रोज स्कूल कॉलोनी, कलावती कॉलोनी, पटेल नगर एक्सटेंशन, मोहन नगर तो शिव मॉडर्न स्कूल, राजीव नगर पार्ट 1, गोहाना बाईपास, पटेल नगर की कॉलोनी मयूर विहार एक्सटेंशन संहिता अन्य कॉलोनियां वैध की गई है जो कॉलोनियां वैध होने से अभी वंचित रह गई है जल्द ही विभाग की तरफ से दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी। विधायक सुरेंद्र पंवार ने बताया कि विधानसभा में कई बार फोजी कालोनी, राजीव नगर, सन्त कबीर नगर, राजीव कालोनी एक्सटेंशन, डॉ भीमराव अंबेडकर कालोनी, जीवन विहार एक्सटेंशन, मुरथल रोड़, देवीलाल कॉलोनी, राजीव नगर, शिव कालोनी, राजीव नगर, मोहन नगर, सिद्धार्थ कालोनी, मयूर विहार एक्सटेंशन, प्रगति नगर, सैनीपुरा, विकास नगर एक्सटेंशन सहित अन्य दर्जनभर कालोनियों को वैध करने की मांग उठा चुके है। उन्होंने कहा कि बजट सत्र में भी सोनीपत विधानसभा के प्रत्येक महत्वपूर्ण मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।

इस दौरान सीनियर डिप्टी में राजीव सरोहा, डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत, पार्षद विजेंद्र मलिक, पार्षद सुरेन्द्र नैय्यर, पार्षद नीतू दहिया, पार्षद एडवोकेट मोनिका नगर, पार्षद सूर्या दहिया, राजेश दहिया, प्रिंस सरोहा, वेद यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.