सोनीपत: श्री राम सनातन धर्म की मजबूती का आधार: राजीव जैन

लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद अयोध्या लौटने की ख़ुशी में दीये जलाये गए थे ठीक उसी तरह अयोध्या में मंदिर के उद्घाटन अवसर पर हम भी घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर रोशनी करें, दीपक जलाएं। उन्होंने 21 जनवरी को शहर में भव्य श्री राम मंदिर के प्रतिरूप की निकाली जाने वाली शोभा यात्रा का भी निमंत्रण दिया।

Title and between image Ad

सोनीपत (अजीत कुमार): अयोध्या में श्री राम जी के मंदिर को तोड़े जाने के पांच सौ वर्षों के बाद भी भगवान राम का अस्तित्व, उनकी स्मृतियां और आस्था ख़त्म नहीं हुई, यही है। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण हमारे लिए गर्व एवं श्रद्धा की बात है, 22 जनवरी को पूरे देश में दिवाली की तरह उतस्व मनाया जायेगा।

सोमवार को मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवम वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने यह बात कही है। निगम पार्षद हरि सैनी के साथ पांच दीये राम के नाम अभियान की हनुमान नगर, ऋषि कॉलोनी, सुंदल मौहल्ला, सैनीपुरा, लाल दरवाजा, सुंदर सांवरी, कबीर भवन, मौहल्ला कोट, मौहल्ला भाटान, बाल्मीकि बस्ती, कच्चा बाग में दीयों के पैकेट वितरित किए गए। राजीव जैन ने कहा कि मंदिर को बचाने और पुनर्निर्माण के लिए तीन लाख से ज्यादा धर्म प्रेमियों ने अपना बलिदान दिया, इसलिए 22 जनवरी का दिन शौर्य दिवस के रूप में भी मनाया जायेगा।  लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद अयोध्या लौटने की ख़ुशी में दीये जलाये गए थे ठीक उसी तरह अयोध्या में मंदिर के उद्घाटन अवसर पर हम भी घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर रोशनी करें, दीपक जलाएं। उन्होंने 21 जनवरी को शहर में भव्य श्री राम मंदिर के प्रतिरूप की निकाली जाने वाली शोभा यात्रा का भी निमंत्रण दिया।

रजत जैन, अशोक शर्मा अधिवक्ता, जय भगवान, बिट्टू पांचाल, गौरव, सूरज, कृष्ण भाटिया, रवि, जग्गा बागड़ी, सुनील, नवाब, सत्यनारायण महरा, महेश, अशोक बागड़ी, राहुल जैन, संदीप, नवीन कौशिक, प्रविंद्र  ढिल्लों, अनिल बाल्मीकि, अनिल कौशिक, ओमप्रकाश जोगी आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.