सोनीपत: पीएम मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा शुरु

राजीव जैन के कहा कि स्कूलों में बॉक्स स्थापित करने के पीछे पुनीत उद्देश्य है कि स्कूली विद्यार्थियों को गौमाता की सेवा के लिए प्रेरित किया जाए। बच्चों को अभी से इस प्रकार के संस्कार दिये जायें कि वे गौमाता का आदर-सत्कार व सेवा करें।

Title and between image Ad
  • साथी फाउंडेशन ने पहली रोटी गाय के नाम के रूप में शुरू की अनूठी एवं अनुकरणीय मुहिम

सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं साथी फाउंडेशन के चेयरमैन राजीव जैन ने पहली रोटी गाय के नाम रूपी मुहिम की शुरुआत मंगलवार से की है। पहली रोटी गाय के नाम अभियान की शुरुआत मामचंद पब्लिक स्कूल में रोटी बॉक्स स्थापित करने के साथ की गई।

राजीव जैन के कहा कि स्कूलों में बॉक्स स्थापित करने के पीछे पुनीत उद्देश्य है कि स्कूली विद्यार्थियों को गौमाता की सेवा के लिए प्रेरित किया जाए। बच्चों को अभी से इस प्रकार के संस्कार दिये जायें कि वे गौमाता का आदर-सत्कार व सेवा करें। यह भारतीय संस्कृति का अटूट अंग है। इससे बच्चों मेंं संस्कारों का समावेश भी होगा।

पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति का आधार है। भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। माता के रूप में गाय पूज्य है। हरियाणा में गौवंश के संरक्षण के लिए गौ सेवा आयोग का गठन किया गया है। आम जनमानस बढ़-चढक़र गौमाता की सेवा कर रहे हैं। इसी कड़ी में हमने भी पहली रोटी गाय के नाम रूपी अभियान का आगाज किया है।

इस अवसर पर सुरेश कथूरिया, सुजीत राठी, कुलदीप, हंसराज आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.