सोनीपत: टिहरी झील में राष्ट्रीय ओपन कैनो स्प्रिंट सीनियर चैंपियनशिप में भूमित दो स्वर्ण पदक जीते

राष्ट्रीय ओपन कैनो स्प्रिंट सीनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भूमित ने गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भी क्लालीफाई कर लिया है। उन्हें उम्मीद है कि इन खेलों में भी भूमित गोल्ड मेडल जीतकर अपने प्रदेश का नाम रोशन करेगा।

Title and between image Ad
  • कैनोइंग-4 ग्रुप की 1000 व 500 मीटर रेस में भूमित दहिया ने जीता स्वर्ण पदक
  • स्वर्ण पदक जीतकर भूमित ने किया गोवा में होने वाले नेशनल खेलों में क्वालीफाई

सोनीपत: उत्तराखण्ड की टिहरी झील में आयोजित राष्ट्रीय ओपन महिला व पुरुष कैनो स्प्रिंट सीनियर चैंपियनशिप में गांव गोपालपुर के भूमित दहिया ने दो स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीतकर अपना व अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनके पिता धर्मबीर दहिया ने बताया कि भूमित दहिया ने कैनोइंग-4 ग्रुप की 1000 व 500 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीते हैं।

भूमित के पिता धर्मबीर दहिया ने बेटे की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उसे इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बेटे की पिछले दिनों से चल रही कड़ी मेहनत रंग लाई और उसने दिखा दिया कि हरियाणा के लाल किसी भी खेल में पीछे नहीं है। उन्होंने बताया कि उसकी इस जीत से पूरे गोपालपुर गांव में खुशी का माहौल है और गांव पहुंचने पर उसके स्वागत के लिए गांव में कार्यक्रम भी रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ओपन कैनो स्प्रिंट सीनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भूमित ने गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भी क्लालीफाई कर लिया है। उन्हें उम्मीद है कि इन खेलों में भी भूमित गोल्ड मेडल जीतकर अपने प्रदेश का नाम रोशन करेगा।

 

Connect with us on social media
2 Comments
  1. 7164 says

    My relaztives apways say that I aam wassting myy tie herre at net,
    ecept I knw I amm getting know-how alll tthe time bby readkng sucfh pleasant articles.

  2. 5544 says

    It’s actualloy a nice annd usdeful piece of info. I’m
    satisfiewd that yoou jst shared thiis ueeful information with us.
    Please stqy us up to date liie this. Thank you ffor sharing.

Comments are closed.