सोनीपत: भारतीय अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी में सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी  

एडीसी चौधरी ने कहा कि आईआईएचएम का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें एक नये टेंडर के तहत हजारों करोड़ रुपये के कार्यों शुभारंभ स्वयं मुख्यमंत्री करेंगे।

Title and between image Ad
  • प्रबंधों की समीक्षा करते हुए एडीसी अंकिता चौधरी ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए

सोनीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गन्नौर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 स्थित भारतीय अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी (आईआईएचएम) में प्रस्तावित नये कार्यों के शुभारंभ के दृष्टिगत गुरुवार को एडीसी अंकिता चौधरी ने तैयारी के प्रबंध की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए।

आईआईएचएम में 11 जून को मुख्यमंत्री हरियाणा का प्रस्तावित कार्यक्रम है, इसके लिए स्थल के प्रवेशद्वार को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। टेंट की व्यवस्था, लोगों के बैठने के साथ पेयजल व शौचालय की व्यवस्था, पार्किंग, रोड की मरम्मत, हेलीपैड का निर्माण, बैरिकेडिंग, मीडिया गैलरी, मंच निर्माण इत्यादि व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य विभागीय अधिकारियों को भी पूर्ण सहयोग के निर्देश देते हुए विभिन्न प्रकार के प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए कहा। हर प्रकार की व्यवस्थाओं की वे स्वयं जांच करेंगी।

एडीसी चौधरी ने कहा कि आईआईएचएम का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें एक नये टेंडर के तहत हजारों करोड़ रुपये के कार्यों शुभारंभ स्वयं मुख्यमंत्री करेंगे। एसडीएम अनुपमा मलिक, नगराधीश डा. अनमोल, एसीपी गोरखपाल, मार्केट कमेटी के एसई राजेश कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.