सोनीपत: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा जल को संरक्षित करने का जो बीड़ा उठाया

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा जल को संरक्षित करने का जो बीड़ा उठाया है, इसके लिए हम सदा उनके ऋणी रहेंगे। ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हमेशा समाज के कल्याण के लिए तत्पर रहता है। उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए आज हम सभी समाज सेवा के कार्य में जुटे हुए है। आज के दौर में जल को बचाना बहुत जरूरी है।

Title and between image Ad
  • विधायक सुरेंद्र पंवार ने सेक्टर-15 स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा में कार्यक्रम में की शिरकत

सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि जल ही जीवन है, जल के बगैर जीवन असम्भव है। जल हमें प्रकृति द्वारा दिया गया है हमें इसका सम्मान करना चाहिए ना कि इसका व्यर्थ करना चाहिए। मनुष्य, पशु, पेड़ पौधों सभी के जीवन में जल का उपयोग होता है, जल के बिना जीवन असंभव है। विधायक सुरेंद्र पंवार, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ललित पंवार के साथ सेक्टर-15 स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा में जल-जन अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के उपरांत क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा जल को संरक्षित करने का जो बीड़ा उठाया है, इसके लिए हम सदा उनके ऋणी रहेंगे। ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हमेशा समाज के कल्याण के लिए तत्पर रहता है। उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए आज हम सभी समाज सेवा के कार्य में जुटे हुए है। आज के दौर में जल को बचाना बहुत जरूरी है। पानी का एक एक बूंद भी बहुत कीमती होता है। जल पृथ्वी पर सभी जीवित प्राणियों के लिए जीवन की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है। हम प्रत्येक दिन बड़ी मात्रा में पानी का उपयोग करते हैं, क्योंकि पानी कई अलग-अलग उद्देश्यों को पूरा करता है। बिना जल के जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है। आज हम सभी को जल संरक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान बीके प्रमोद दीदी, बीके सुनीता दीदी, सौरभ, मनीष, प्रवीन सहित समस्त भाई-बहन मौजूद रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.