सोनीपत: पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान 86 लाख रुपये नगदी पकड़ी

शनिवार को पुर्वी सोनीपत के पुलिस उपायुक्त गौरव राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस आयुक्त सोनीपत बी. सतीश बालन के निर्देशानुसार पर उनके मार्गदर्शन में प्रबन्धक थाना मुरथल निरीक्षक जसपाल द्वारा सहायक उप निरीक्षक वेदवीर के नेतृत्व में टीम जांच के लिए गठित की गई थी।

Title and between image Ad

सोनीपत (): भिगान टोल टैक्स पर स्पैशल चैकिंग नाका बन्दी के दौरान एक स्वीफ्ट गाडी रुकवाई। जिसका चालक अचानक घबरा गया शक होने पर गाड़ी में तलाशी ली गई जिसमें दो बैग व एक काला पॉलिथीन नकदी कैस भरा हुआ मिला। गिनती करने यह 86 लाख रुपये पाए गए हैं।

शनिवार को पुर्वी सोनीपत के पुलिस उपायुक्त गौरव राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस आयुक्त सोनीपत बी. सतीश बालन के निर्देशानुसार पर उनके मार्गदर्शन में प्रबन्धक थाना मुरथल निरीक्षक जसपाल द्वारा सहायक उप निरीक्षक वेदवीर के नेतृत्व में टीम जांच के लिए गठित की गई थी। पकड़ी गई गाड़ी में जांच के दौरान पूछने पर चालक साहिल हरिगढ भोरख जिला कुरुक्षेत्र के रुप में अपनी पहचान बताई है। शक होने पर कार की चैकिंग की गयी तो गाडी कुल जिनकी चालक की मौजुदगी में गिनती शुरु की गयी तो 500-500 की 170 गड्डी, 200-200 की कुल 3 गड्डी, 100-100 की कुल 3 गड्डी व 20 नोट 500 रुपये के अन्य नकद मिले। यह राशि 86 लाख रुपये हुई। चालक नकद कैस व गाडी की मलकियत बारे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया है। बरामद कैस व स्वीफ्ट कार सूचना उच्च अधिकारियों को देकर पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया है। इसकी जानकारी इनकम टैक्स व ईडी को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। व आगामी कार्यवाही जारी है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.