सोनीपत: 22 जनवरी को पीएम मोदी अयोध्या में श्रीराम मंदिर को लोकार्पित करेंगे: सांसद

सांसद रमेश कौशिक ने गंगाना ग्राम पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में श्रीराम मंदिर के निर्माण की खुशियां मनाई जा रही हैं।

Title and between image Ad
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सांसद कौशिक ने दिया लोगों को निमंत्रण

सोनीपत (अजीत कुमार): गोहाना क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के दौरान सांसद रमेश कौशिक ने लोगों को अयोध्या में श्रीराम के दर्शनों का निमंत्रण देते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर को लोकार्पित करेंगे। यह ऐतिहासिक क्षण के हम साक्षी बनेंगे।

Sonipat: PM Modi will inaugurate Shri Ram temple in Ayodhya on January 22: MP
सोनीपत: सासंद रमेश कौशिक गैस सलेंडर व चुल्हा भेंट करते हुए।

सांसद रमेश कौशिक ने गंगाना ग्राम पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में श्रीराम मंदिर के निर्माण की खुशियां मनाई जा रही हैं। जलजीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत गंगाना को अभिनंदन पत्र भेंट किया। गर्भवती महिलाओं को फल भेंट किए। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के ड्रोन प्रदर्शन का अवलोकन किया। अन्य विभागों की स्टॉलों का भी अवलोकन करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ प्रदान किया जाए।

सांसद रमेश कौशिक ने इस मौके पर ग्रामीणों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि इसके लिए यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सबको अपने स्तर पर हर संभव सहयोग देना चाहिए, ताकि राष्ट्र को विकसित बनाया जा सके। एसडीएम आशीष कुमार, सुधीर मलिक, बलराम कौशिक, प्रदीप मलिक, सुनील, ओमबीर वत्स, पालेराम, कपूर सिंह, भानू, सतपाल आदि गणमान्य व्यक्ति तथा अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.