सोनीपत: हमारी पीढ़ी गौरवशाली है कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन देखेंगे: जैन

राजीव जैन ने गुरुवार को पांच दीये राम के नाम अभियान के तहत जवाहर नगर, तारा नगर, सुभाष नगर, ऋषिकुञ्ज, देव नगर, झुग्गी बस्ती, श्याम नगर बाल्मीकी मंदिर में दीये वितरण कार्यक्रम में रामभक्तों को सम्बोधित किया।

Title and between image Ad

सोनीपत (अजीत कुमार): मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा है कि हमारी पीढ़ी गौरवशाली है जिसे अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन देखने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है, मंदिर के निर्माण में लगभग चार लाख लोगों के बलिदान का शौर्य छिपा हुआ है।

राजीव जैन ने गुरुवार को पांच दीये राम के नाम अभियान के तहत जवाहर नगर, तारा नगर, सुभाष नगर, ऋषिकुञ्ज, देव नगर, झुग्गी बस्ती, श्याम नगर बाल्मीकी मंदिर में दीये वितरण कार्यक्रम में रामभक्तों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए शहीद होने वाले तो मंदिर का उद्घाटन भी नहीं देख पाए परन्तु हमें यह सौभाग्य मिल रहा है, इसलिए 22 जनवरी को पिछले वर्ष अक्टूबर की दिवाली से भी भव्य दिवाली मनाकर हमें राम ज्योति अपने घरों के बाहर लगानी है।

उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से पूरे सनातन समाज का अरुणोदय होगा और सनातन की पताका पूरे विश्व में फहरायेगी। उन्होंने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में भी 24 फरवरी को हिन्दू मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जो भारत को विश्वगुरु बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने 21 जनवरी को शहर में निकाली जाने वाली श्री राम शौर्य एवं उत्स्व यात्रा में भाग लेने की अपील की। पार्षद अतुल जैन, अनिल ग्रोवर, मुकेश एंडी, कर्मवीर ढोचक, ब्रह्म प्रकाश राठी, अशोक हलवाई, नीटू बाल्मीकि, पवन स्वामी, लक्ष्मण, सुखबीर, अनिल जैन, मनोज गुप्ता, कृष्ण कुमार, सुरेंद्र, बलबीर, नरेश कुमार, ओम प्रकाश, यशपाल, संजीव कुमार, सुभाष, नरेंद्र पटवारी, प्रेमा तिवारी, धर्म कौर आदि सैंकड़ो महिलाएं और कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.