सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पँवार ने हरियाणा उत्सव मेला में महिलाओं को किया सम्मानित

आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। हमें अपनी बेटियों को बेटों से कम नहीं समझना चाहिए। बेटों के बराबर बेटियों को शिक्षा मुहैया करवानी चाहिए, ताकि बेटियां एक दिन परिवार व समाज का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षा में किसी तरह की कमी न आने दे, क्योंकि उन्हें ही आने वाले समय में बेटों के साथ समाज को एक नई दिशा देनी है।

Title and between image Ad
  • महिलायें समाज के विकास एवं तरक्की में निभाती है महत्वपूर्ण भूमिका : सुरेन्द्र पंवार
  • विधायक सुरेंद्र पंवार की तरफ से मेले में शहरवासियों के लिए नि:शुल्क रहा प्रवेश व झूले

सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने सेक्टर-15 स्थित हुड्डा ग्राउंड में लगे हरियाणा उत्सव मेला में पहुंचकर महिलाओं को शॉल भेंटकर कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति परिवार व समाज के विकास का आधार है। महिला शक्ति के सम्मान के बिना परिवार व समाज के विकास की कल्पना करना असंभव है।

Sonipat: MLA Surendra Panwar honored women in Haryana Utsav Mela
विधायक सुरेंद्र पंवार फन फेयर में महिलाओं को सम्मानित करते हुए।
Sonipat: MLA Surendra Panwar honored women in Haryana Utsav Mela
विधायक सुरेंद्र पंवार सेक्टर-15 हुड्डा ग्राउंड में फन फेयर के दौरान।

बता दे विधायक सुरेंद्र पंवार द्वारा सोमवार को महिला शक्ति के सम्मान में मेले में प्रवेश व सभी झूले नि:शुल्क किए गए थे। महिलाओं को सम्मानित करने के उपरांत विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि महिलाएं समाज के विकास एवं तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उनके बिना विकसित तथा समृद्ध समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। हमें अपनी बेटियों को बेटों से कम नहीं समझना चाहिए। बेटों के बराबर बेटियों को शिक्षा मुहैया करवानी चाहिए, ताकि बेटियां एक दिन परिवार व समाज का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षा में किसी तरह की कमी न आने दे, क्योंकि उन्हें ही आने वाले समय में बेटों के साथ समाज को एक नई दिशा देनी है। अगर कोई महिला सही शिक्षा हासिल करती है तो वह अपने साथ-साथ पूरे समाज को बदलने की ताकत रखती है। अगर महिलाएं ही पढ़ी लिखी नहीं होगी तो वह देश कभी प्रगति नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि आज शहरवासियों के साथ मेले में पहुंचकर उन्हें बहुत खुशी हुई। इसी तरह शहरवासियों के बीच रहकर निरंतर सोनीपत को नई दिशा देने के लिए हमेशा प्रयास रहते हैं।

Sonipat: MLA Surendra Panwar honored women in Haryana Utsav Mela
विधायक सुरेंद्र पंवार सेक्टर-15 हुड्डा ग्राउंड में फन फेयर के दौरान।

इस दौरान जितेंद्र, नीलम बाल्याण, कमला मलिक, पायल गुप्ता, शीला आंतिल, मीना धनखड़, सौरभ सचदेवा, नरेश अरोड़ा, रणवीर मलिक सहित बड़ी तादाद में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.