सोनीपत: समस्या व मांगो को लेकर निगम कमीश्नर व मेयर को ज्ञापन दिया

ज्ञापन के माध्यम से पवन तनेजा ने बताया कि डा. कृष्ण बवेजा आरओबी की दयनीय हालत के कारण आमजन को परेशानी हो रही है। आरओबी पर मिशन रोड साईड से लगे साईन बोर्ड गायब हो चुके हैं। तीस इलेक्ट्रिक पोल में से 12 पोल टूटे हुए हैं। रात के समय अन्धेरा रहने से दुर्घटनाएं हो रही हैं।

Title and between image Ad

नरेंद्र शर्मा परवाना।

सोनीपत: पंजाबी गौरव संघ के पदाधिकारियों ने प्रधान पवन तनेजा के नेतृत्व में मंगलवार को डा. कृष्ण बवेजा रेलवे ओवरब्रिज की खस्ता हालत व पार्कों के नामकरण को लेकर निगम कमीश्नर मोनिका गुप्ता व मेयर निखिल मदान को ज्ञापन दिया है ।

ज्ञापन के माध्यम से पवन तनेजा ने बताया कि डा. कृष्ण बवेजा आरओबी की दयनीय हालत के कारण आमजन को परेशानी हो रही है। आरओबी पर मिशन रोड साईड से लगे साईन बोर्ड गायब हो चुके हैं। तीस इलेक्ट्रिक पोल में से 12 पोल टूटे हुए हैं। रात के समय अन्धेरा रहने से दुर्घटनाएं हो रही हैं।

पवन तनेजा ने माडल टाऊन स्थित जैश पार्क का नाम पुन: शहीद भगत सिंह के नाम किए जाने की मांग की। सुभाष चौक स्थित कमेटी पार्क का नाम कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम रखे जाने की मांग भी की। निगम आयुक्त मोनिका गुप्ता व मेयर निखिल मदान ने आरओबी को शीघ्र दुरूस्त करवाने व नामकरण की मांग को हाउस की मीटिंग में प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजेश बवेजा, पवन बत्रा, सतीश विरमानी, तिलकराज सेतिया, वेद प्रकाश वधवा, चंद्रसैन अरोड़ा, अशोक डेम्बला, दिव्या डेम्बला, संदीप बत्रा, अशोक सहगल, प्रभु दयाल, विकास कालड़ा, शोभित मल्होत्रा उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. zmozero teriloren says

    Yay google is my world beater assisted me to find this great internet site! .

Comments are closed.