सोनीपत: नेशनल सीनियर वुशु चैम्पियनशिप के पदक विजेताओं का प्रताप स्कूल खरखौदा में स्वागत

पदक विजेता खिलाड़ियों में अनुज 52 किग्रा, अमित राठी 60, नवीन 90 व अरूण दहिया प्लस 90 ने स्वर्ण पदक, योगेश 80 व सचिन 65 ने रजत पदक तथा नितेश 90 ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

Title and between image Ad
  • नेशनल सीनियर वुशु चैम्पियशिप पुणे, महाराष्ट्र में खरखौदा के 7 खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 2 रजत 1 कांस्य पदक जीते हैं

सोनीपत: नेशनल सीनियर वुशु चैम्पियशिप पुणे, महाराष्ट्र में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण पदक, 2 रजत व 1 कांस्य पदक समेत 7 पदक जीते हैं हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया।

पदक विजेता खिलाड़ियों में अनुज 52 किग्रा, अमित राठी 60, नवीन 90 व अरूण दहिया प्लस 90 ने स्वर्ण पदक, योगेश 80 व सचिन 65 ने रजत पदक तथा नितेश 90 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का खरखौदा में विद्यालय परिसर में पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

Sonipat: Medal winners of National Senior Wushu Championship welcomed at Pratap School Kharkhoda
सोनीपत: नेशनल सीनियर वुशु चैम्पियशिप पुणे, महाराष्ट्र से पदक जीत कर आए विजेताओं का स्वागत करते हुए खेल प्रेमी।

वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी पिछले 6-7 सालों से विद्यालय छात्रावास में रहकर वुशु खेल का अभ्यास कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी पहले भी कई बार नेशनल लेवल पर पदक जीत चुके हैं। नवीन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त किया है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियां स्थापित की हैं जिसके अंतर्गत खिलाड़ियों के विशेष अभ्यास के लिए प्रशिक्षक एवं खेल उपकरणों की अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। जिससे खिलाड़ी निरंतर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

Connect with us on social media
1 Comment
  1. … [Trackback]

    […] Find More here to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-medal-winners-of-national-senior-wushu-championship-welcomed-at-pratap-school-kharkhoda/ […]

Comments are closed.