सोनीपत: बिजली बिल को लेकर मंडाेरा के उपभोक्ता आक्रोशित

बिजेंद्र दहिया ने बताया कि गांव में बहुत सारे लोगों के बिल बहुत ज्यादा आए हैं। जिनके घरों में एक पंखा दिन में एक पंखा रात में चलता है। उनके भी 5 हजार से ज्यादा बिल आए हैं और गांव में कई घरों में तो 50 हजार से भी ज्यादा बिल आए हुए हैं।

Title and between image Ad

सोनीपत: खरखौदा के गांव मंडोरा के बिजली उपभोक्ता भारी भरकम बिजली बिल को लेकर परेशान हैं। ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली के ज्यादा आए हुए बिलों का विरोध किया। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि जब से बिजली के नए मीटर लगे हैं घर के लोड से भी ज्यादा बिजली के बिल आ रहे हैं।

बिजेंद्र दहिया ने बताया कि गांव में बहुत सारे लोगों के बिल बहुत ज्यादा आए हैं। जिनके घरों में एक पंखा दिन में एक पंखा रात में चलता है। उनके भी 5 हजार से ज्यादा बिल आए हैं और गांव में कई घरों में तो 50 हजार से भी ज्यादा बिल आए हुए हैं। गांव में कुछ ऐसे भी घर है जिसमें सोलर सिस्टम लगे हुए हैं फिर भी उनके बिल बहुत ज्यादा आए हैं। कुछ दिन पहले भी गांव के सभी आदमी इकट्ठे होकर सैदपुर एसडीओ के पास गए थे। उन्होंने मीटर बदलने की बात कही थी लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। बिजली के बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं, जिससे गांव वालों में बहुत ज्यादा आक्रोश है। अगर बिजली के बिल ऐसे ही आते रहे तो गांव वाले मिलकर एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है। बिजली उपभाेक्ता संदीप, सुरेंद्र, बिरजू, हरनंदी, कमला ,संतरा, अंकू, हनी, प्रदीप, मोहित, रोहित  राहुल, सत्येंद्र, राजेंद्र, केशव आदि शामिल रहे।

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. thai massage outcall

    … [Trackback]

    […] Read More on on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-mandera-consumers-angry-over-electricity-bill/ […]

Comments are closed.