सोनीपत: खरखौदा के वार्ड 5 की टीम 82 रन विजयी हुई

वार्ड 5 की टीम 4 विकेट पर 13.5 ओवर मे ही 82 रन बनाकर विजयी हुई। मैन ऑफ द मैच का खिताब नवीन दहिया द्वारा अंकित को दिया गया । जिसने 4 ओवर मे 4 विकेट चटकाए। दूसरा मैच वार्ड 7 और वार्ड 13 की टीम के बीच हुआ।

Title and between image Ad
  • मैन ऑफ द मैच अंकित रहे

सोनीपत, (अजीत कुमार): खरखौदा में रविवार को बिरला इंटरनेशनल स्कूल मे हुए खरखौदा टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट मे पहला मैच वार्ड 5 और वार्ड 8 की टीम के बीच हुआ। कुलदीप दहिया ने दोनों टीमो का टॉस कराया जो कि वार्ड 8 की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वार्ड 8 की टीम ने 14.3 ओवर मे सभी विकट खोकर कुल 76 रन बनाए। वार्ड 5 की टीम 4 विकेट पर 13.5 ओवर मे ही 82 रन बनाकर विजयी हुई। मैन ऑफ द मैच का खिताब नवीन दहिया द्वारा अंकित को दिया गया । जिसने 4 ओवर मे 4 विकेट चटकाए। दूसरा मैच वार्ड 7 और वार्ड 13 की टीम के बीच हुआ।

जिसमे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वार्ड 13 ने 135 रन बनाए और वार्ड 7 की टीम ने पीछा करते हुए 111 रन पर सिमट गई। तीसरे मैच मे वार्ड 12 ने वार्ड 2 को 7 विकेट से हराया व सेमी फाइनल मे अपनी जगह बनाई। मेंटोर राजू धानक, कुलदीप दहिया, सतीश दहिया, कमल शर्मा व मैक्सीन ठेकेदार खिलाडियों का हौसला बढ़ाने को मौजूद रहे। प्रयास संगठन अध्यक्ष व आयोजक नवीन दहिया ने कहा के क्वार्टर फाइनल मे 4 टीमे जीतकर सेमी फाइनल मे पहुंची हैं जिसमे वार्ड 4, 5, 12 व 13 की टीमे शामिल हैंं। यश प्रुथी, सिकंदर दहिया, देव दहिया आदि शामिल रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.