सोनीपत: समाज सेवा जीवन का मुख्य ध्येय, खुशहाल होगा सोनीपत लोकसभा : पंडित सतपाल ब्रह्मचारी

पंडित सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि उनके जीवन का मुख्य ध्येय समाज सेवा करना है, जिसके लिए वह निरंतर कार्य कर रहे है। राजनीति एक ऐसा क्षेत्र है, जिसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर उनकी सेवा की जा सकती है।

Title and between image Ad
  • सोनीपत लोकसभा से कांगे्रेस प्रत्याशी पंडित सतपाल ब्रह्मचारी के मुख्य चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
  • दिल्ली रोड स्थित पालकी बैंक्वेंट हॉल में हुआ कार्यालय का शुभारंभ

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पंडित सतपाल ब्रह्मचारी के सोनीपत लोकसभा के मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ रविवार को हवन यज्ञ के साथ किया गया। सोनीपत लोकसभा से बड़ी तादाद में पहुंचे मतदाताओं ने हवन यज्ञ में आहूति डालकर पंडित सतपाल ब्रह्मचारी को भारी बहुमत से विजयी करवाने का संकल्प लिया है। सोनीपत पहुंचने पर विधायक सुरेंद्र पंवार ने फूलमालाओं के साथ लोकसभा प्रत्याशी पंडित सतपाल ब्रह्मचारी का जोरदार स्वागत किया।

Sonipat: Social service is the main aim of life, Sonipat Lok Sabha will be happy: Pandit Satpal Brahmachari
सोनीपत लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पंडित सतपाल ब्रह्मचारी मुख्य चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर हवन यज्ञ में आहूति डालते हुए।

कांग्रेस ने हमेशा जन-जन का विकास करने का काम किया- पंडित सतपाल ब्रह्मचारी
पंडित सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि उनके जीवन का मुख्य ध्येय समाज सेवा करना है, जिसके लिए वह निरंतर कार्य कर रहे है। राजनीति एक ऐसा क्षेत्र है, जिसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर उनकी सेवा की जा सकती है। कांग्रेस ने हमेशा जन-जन का विकास करने का काम किया है। भाजपा ने जनता से अनेकों वादें किए थे, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। 15 लाख रुपये खातों में भेजने की बात कही थी, लेकिन आज तक लोगों के खातें में 15 लाख रुपये की बात दूर रही एक लाख भी नहीं पहुंचा है। सोनीपत लोकसभा में केंद्र की तरफ कोई मुख्य योजना नहीं भेजी गई। आज सोनीपत का हर वर्ग बीजेपी से दुखी है। आयेदिन अपराध, भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। सोनीपत लोकसभा की जनता के आशीर्वाद से संसद में पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा योजनाएं केंद्र से सोनीपत के लिए लाएंगे। इसके साथ ही युवाओं को ज्यादा से ज्याद रोजगार दिलवाया जाएगा। हवन यज्ञ में आहुति डालकर सोनीपत लोकसभावासियों ने संकल्प लिया कि दस साल के कुशासन का बदला 25 मई को हाथ के निशान पर वोट डालकर लेंगे, ताकि सोनीपत लोकसभा पुन: खुशहाल हो सकें।

Sonipat: Social service is the main aim of life, Sonipat Lok Sabha will be happy: Pandit Satpal Brahmachari
सोनीपत लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पंडित सतपाल ब्रह्मचारी मुख्य चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर हवन यज्ञ में आहूति डालते हुए।

इस दौरान विधायक जगबीर मलिक, विधायक जयवीर बाल्मीकि, विधायक सुरेंद्र पंवार, विधायक सुभाष गांगोली, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, पूर्व विधायक सूरजभान काजल, मनोज रिढाऊ, भल्लेराम जांगड़ा, प्रेम अत्री एडवोकेट, सुरेंद्र छिक्कारा सहित बड़ी तादाद में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.