सोनीपत: टोल पर मासिक पास के लिए उद्योगपतियों ने नितिन गडकरी को पत्र लिखा

मएसएमई इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन बड़ी के प्रधान नवीन कौशिक, महासचिव हरप्रीत सिंह, हरीश कहराना, संजय मित्तल ने बताया कि बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में दिल्ली की तरफ से हर रोज आने वाले उद्योगपतियों को जीटी रोड भिगान टोल प्लाजा पर कई बार जाम की स्थिति रहती है।

Title and between image Ad
  • एमएसएमई इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन बड़ी के उद्योगपतियों ने पत्र भेज मांग की

सोनीपत (अजीत कुमार): जीटी रोड भिगान टोल प्लाजा को लेकर बड़ी स्थित औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों ने विरोध जताया है। शुक्रवार को उद्योगपतियों ने बताया कि भिगान टोल से गुजरने में उन्हें काफी परेशानी हाेती है। जाम के कारण टोल पार करने में उन्हें 20-25 मिनट लग जाते हैं। वहीं कुछ उद्योगपतियों का मासिक पास भी नहीं बनाया जा रहा है। इससे परेशानी और बढ़ जाती है।

उद्योगपतियों की समस्याओं को देखते हुए एमएसएमई इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन बड़ी ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेज कर उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। एमएसएमई इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन बड़ी के प्रधान नवीन कौशिक, महासचिव हरप्रीत सिंह, हरीश कहराना, संजय मित्तल ने बताया कि बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में दिल्ली की तरफ से हर रोज आने वाले उद्योगपतियों को जीटी रोड भिगान टोल प्लाजा पर कई बार जाम की स्थिति रहती है। उद्योगपति जब टोल कर्मियों से एमरजेंसी लेन से गुजरने की गुहार लगाते हैं तो उन्हें वहां से गुजरने नहीं दिया जाता। उद्योगपति अपनी फैक्ट्री का निर्माण करवा रहे हैं उनके पास बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में फर्म का कोई दस्तावेज नहीं होता, लेकिन उन्हें फैक्ट्री में नियमित रूप से आना पड़ता है। ऐसे उद्योगपतियों का टोल पर मासिक पास नहीं बनाया जा रहा है। हर रोज टोल चुकाना पड़ता है, उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। सभी उद्योगपतियों का मासिक पास बनावाए जाने की मांग की है।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.