सोनीपत: हरियाणा सरकार ने गौशालाओं की अनुदान राशि ढाई गुणा बढ़ा दी: सदस्य राकेश  

जिला की 25 गौशालाओं को पहली किश्त 2 करोड़ 98 लाख 83 हजार 750 रुपये अनुदान राशि जारी।

Title and between image Ad
  • जिला की 25 गौशालाओं को पहली किश्त 2 करोड़ 98 लाख 83 हजार 750 रुपये अनुदान राशि जारी  
  • गौ सेवा आयोग के सदस्य राकेश मलिक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया

सोनीपत: गौ सेवा आयोग के सदस्य राकेश मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार द्वारा जिला सोनीपत की 25 गौशालाओं को मौसमी सुखा चारा तूड़ा, भूसा खरीदने के लिए पहली किश्त 2 करोड़ 98 लाख 83 हजार 750 रुपये की अनुदान राशि जारी कर दी है। सभी सीएम का आभार व्यक्त करते हैं।

श्री राधा कृष्ण गोपाल आदर्श गौशाला सांदल कलां को 6 लाख 83 हजार रुपये, धर्मार्थ गौशाला भठगांव को 26 लाख 42 हजार रुपये, हरिओम गौशाला मोहाना को 58 हजार रुपये, धर्मार्थ गौशाला सिसाना को 30 लाख 3 हजार रुपये, श्री जयराम पंचायती गौशाला समिति जाखौली को 10 लाख 86 हजार 750 रुपये, श्री गौशाला सोनीपत को 26 लाख 12 हजार रुपये, जय श्री श्याम गौशाला निजामपुर को एक लाख 82 हजार रुपये, श्री कृष्ण वासुदेव गौशाला मुण्डलाना को 24 लाख रुपये, मुरली दास गौशाला कासंडा को 11 लाख 70 हजार रुपये, गौ रक्षनी स्नातन धर्म गौशाला गढ़ी झंझारा को 16 लाख 3 हजार रुपये, बाबा गगन साध गौशाला तिहाड़ मलिक को 8 लाख 64 हजार रुपये, श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला गन्नौर को 23 लाख 25 हजार रुपये अनुदान राशि जारी की।

वर्धमान बाबा जगतीनाथ गौशाला खेड़ी गुज्जर को 22 लाख 90 हजार रुपये, श्री गौशाला गन्नौर को 23 लाख 76 हजार रुपये, पीडि़त गौवंश सेवा समिति सैदपुर को 04 लाख 23 हजार रुपये, श्री कृष्ण आदर्श गौशाला गोहाना को 09 लाख 45 हजार रुपये, श्री गोपाल कृष्ण गौशाला बुटाना को 08 लाख 62 हजार 500 रूपये, श्री कृष्ण भगवान गौशाला बली ब्रह्मणान को 11 लाख 70 हजार रुपये, बाबा कालीनाथ गौशाला मुरथल को 05 लाख 90 हजार रुपये, श्री कृष्ण गौ सेवा सदन निरथान को 01 लाख 95 हजार रूपये, श्री श्री 108 बाबा मोहन दास गौशाला शाहपुर तगा को 12 लाख 32 हजार रुपये, नंदलाल गौधन गौशाला ठसका को 07 लाख 60 हजार रुपये, भगवान श्री रामप्रसाद जैन गौ सेवा सदन गोहाना को 01 लाख 29 हजार रुपये, बंसीधाम गौशाला हरसाना कलां को 01 लाख 71 हजार रुपये तथा यशोदा नंदन श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति कुमासपुर को 01 लाख 06 हजार 500 रुपये की अनुदान राशि जारी की।

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. … [Trackback]

    […] Find More Information here to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-haryana-government-has-increased-the-grant-amount-of-gaushalas-two-and-a-half-times-member-rakesh/ […]

Comments are closed.