सोनीपत: वर्ल्ड ग्रेपलिंग रेसलिंग में गीतिका व संध्या ने जीते पदक

इंटरनेशनल कोच पिपली निवासी मनीष दहिया ने बताया कि रूस के मास्को शहर में 17 से 19 नवंबर के बीच वर्ल्ड ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में भारत की टीम ने चैंपियनशिप जीती है।

Title and between image Ad
  • मंगलवार को पैतृक गांव पहुंचने पर होगा स्वागत

सोनीपत: मास्को रूस में आयोजित वर्ल्ड ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता में भारत की टीम ने चैंपियनशिप जीतकर देश का नाम रोशन किया है। वहीं खरखौदा क्षेत्र की दो खिलाड़ियों ने अपने-अपने आयु वर्ग में कांस्य पदक जीते हैं।

Sonipat: Geetika and Sandhya won medals in World Grappling Wrestling
सोनीपत: इंटरनेशनल कोच मनीष दहिया के साथ गीतिका व संध्या।

इंटरनेशनल कोच पिपली निवासी मनीष दहिया ने बताया कि रूस के मास्को शहर में 17 से 19 नवंबर के बीच वर्ल्ड ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में भारत की टीम ने चैंपियनशिप जीती है। नसीरपुर गांव की खिलाड़ी संध्या ने रशियन खिलाड़ी को हराकर पदक जीता है। दूसरी खिलाड़ी भैसरू निवासी गीतिका सहरावत ने कजाकिस्तान की खिलाड़ी को हराकर पदक जीता है।  विजेता टीम को रशियन ग्रेपलिंग रेसलिंग फेडरेशन द्वारा तीन लाख रुपए नगद राशि व ट्रॉफी देकर टीम की खिलाड़ियों को सम्मानित किया है। मंगलवार को दोनों खिलाड़ियों का उनके गांव में भव्य स्वागत किया जाएगा।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.