सोनीपत: गृह प्रवेश के लिए नहीं पहुंचा गैंगस्टर काला जठेड़ी

पुलिस के अनुसार, 12 मार्च को गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी संपन्न हुई। सोनीपत के गांव जठेड़ी में 13 मार्च को इनके विवाह के बाद गृह प्रवेश की रस्म होनी थी।

Title and between image Ad
  • सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने इंकार कर दिया

सोनीपत, (अजीत कुमार): हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी शादी के बाद गृह प्रवेश की रस्म निभाने नहीं पहुंच पाया। कोर्ट ने उसने इस रस्म को निभाने के लिए 2 घंटे की पैरोल दी थी। लेकिन, पुलिस ने उसे प्रोटेक्शन देने से इंकार कर दिया। इसी कारण से वह सोनीपत में अपने गांव जठेड़ी नहीं पहुंच पाया।

पुलिस के अनुसार, 12 मार्च को गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी संपन्न हुई। सोनीपत के गांव जठेड़ी में 13 मार्च को इनके विवाह के बाद गृह प्रवेश की रस्म होनी थी। काला जठेड़ी जेल में है तो कोर्ट ने उसे गृह प्रवेश के लिए 2 घंटे की पैरोल दी थी। लेकिन, पुलिस इसे लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। दरअसल, काला जठेड़ी एक बार गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त से फरार हो चुका है। यह मुसीबत दोबारा न आए, इसलिए सोनीपत पुलिस ने गृह प्रवेश की रस्म के दौरान काला जठेड़ी की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। एक दिन पहले ही काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी शादी के बंधन में बंधे।

दोनों की शादी दिल्ली के द्वारका इलाके के एक बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुई। यह हॉल तिहाड़ जेल से करीब 12 किमी दूर था। दो राज्यों की पुलिस की ओर से इस शादी समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। काला जठेड़ी ने अनुराधा चौधरी की मांग भर कर उसे अपना जीवन साथी बना लिया है। उसे 6 घंटे की कस्टडी पैरोल मिलने के बाद दूल्हे काला जठेड़ी की बारात में पुलिसकर्मी भी बैंक्वेट हॉल पहुंचे थे। उसके पास शादी संपन्न करने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक का समय था। दोनों ने इसी समय-सीमा के बीच शादी की तमाम रस्में पूरी कीं और विधिवत पति-पत्नी बने। इसके बाद काला जठेड़ी वापस तिहाड़ जेल चला गया।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.