सोनीपत: हत्या कर शव नहर में फेंकने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया

सीआईए-1 स्टाफ सोनीपत में नियुक्त एएसआई मंदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त चार आरोपितों प्रमोद निवासी कंवाली, सतीश निवासी हरसाना कलां, नवीन निवासी हरसाना कलां व नवीन निवासी भोवापुर को गिरफ्तार किया है।

Title and between image Ad

सोनीपत: हत्या करके शव को खुर्द बुर्द करने की नियत से शव को नहर में फेंकने की घटना में संलिप्त चार आरोपित बुधवार को सीआईए -1 स्टाफ सोनीपत की टीम ने गिरफ्तार कर लिए हैं। गिरफ्तार युवकों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

सीआईए-1 स्टाफ सोनीपत में नियुक्त एएसआई मंदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त चार आरोपितों प्रमोद निवासी कंवाली, सतीश निवासी हरसाना कलां, नवीन निवासी हरसाना कलां व नवीन निवासी भोवापुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश बुलंदशहर निवासी शिवकुमार की पत्नी सीमा ने 15 अप्रैल 2022 को ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि उसके पास हिमांशु गांव हरसाना कलां के ठेके के पास ढाबा पर काम करने के लिए आया था लेकिन 06 अप्रैल 2022 को बिना किसी को कुछ बतलाये चला गया। उसका कोई सुराग नहीं लग रहा है। पुलिस ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी लेकिन मुदैया ने नवीन, सतीश, प्रदीप व नवीन पर हिमांशु की गुमशुदगी में हाथ होने का शक जताया था। अब 13 महीने के बाद सतीश व प्रमोद के साथ पुलिस ने सख्ताई से पूछताछ की तो सतीश व प्रमोद ने अपने साथियों के साथ मिलकर हिमांशु की हत्या करने का खुलासा किया है। उन्होंने कबूल किया है कि हिमांशु की हत्या करके उन्होंने शव को नहर में बहा दिया था। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।

 

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Milly Corridoni says

    I’d must verify with you here. Which is not one thing I normally do! I get pleasure from reading a submit that can make individuals think. Additionally, thanks for allowing me to comment!

  2. best bep20 token generator says

    Once I initially commented I clicked the -Notify me when new feedback are added- checkbox and now every time a remark is added I get 4 emails with the same comment. Is there any means you can remove me from that service? Thanks!

Comments are closed.