सोनीपत: विद्यालयों में पॉक्सो कमेटियों का गठन करें: अनिल कुमार

सोमवार को बाल शोषण की रोकथाम व बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता आयोग के सदस्यों श्याम शुक्ला व अनिल कुमार कर रहे थे।

Title and between image Ad
  • बाल मजदूरी रोकने के लिए तालमेल के साथ कदम उठाएं: श्याम शुक्ला
  • आयोग सदस्यों ने बाल अधिकारों के संरक्षण पर दिया बल

सोनीपत: हरियाणा राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग के सदस्य अनिल कुमार ने कहा है कि सभी विद्यालयों में पॉक्सो कमेटियों का गठन करें। जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चत करें कि यदि कोई बालक-बालिका अपने शिक्षक के विरूद्घ छेडख़ानी की शिकायत देता है तो उस पर तुरंत एफआईआर दर्ज करवायें। बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण के लिए काम करें।

सोमवार को बाल शोषण की रोकथाम व बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता आयोग के सदस्यों श्याम शुक्ला व अनिल कुमार कर रहे थे।

उन्होंने नगर के जेपी जैन स्कूल की एक वीडियो क्लिप देते हुए उसकी जांच के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कन्या विद्यालयों में छात्राओं के लिए सैनेटरी पैड की व्यवस्था जरूर करवायें। स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट के लिए भी बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

आयोग के सदस्य श्याम शुक्ला ने कहा कि बाल मजदूरी को रोकना है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सदस्यों ने इस संदर्भ में सवाल भी पूछे। गुमशुदा बच्चों की जानकारी ली और निर्देश दिए। उन्होंने नट का खेल दिखाने वालों पर भी शिकंजा कसने के निर्देश दिए ताकि बाल शोषण व मजदूरी पर रोक लगे। महिला पुलिस थाना में चाइल्ड फ्रेंडली रूम स्थापना की जानकारी ली। महिला एवं बाल विकास विभाग की डीपीओ प्रवीण कुमारी, डीईओ नवीन गुलिया, पूर्व चेयरमैन राज सिंह सांगवान, सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन अनीता शर्मा, डा. नीरज यादव, डीसीपीओ ममता शर्मा, डीसीडब्ल्यूओ सुरेखा हुड्डा, पीओ एनआईसी आरती, एएसआई संदीप व अनिल कुमार, अंशू जैन, काउंसलर गीता आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.