सोनीपत: गैस चोरी, कालाबाजारी मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन रिमांड पर लिया

वीन पालीवाल निरिक्षक खादय व पूर्ति सोनीपत ने थाना मुरथल में शिकायत पर मान ढाबा जी.टी रोड मुरथल जिला सोनीपत पर गैस कैन्टरों से अवैध रुप से गैस चोरी कर गैस सलैण्डरों मे भर कर गैस की कालाबाजारी करते, 49 गैस सलेंडर 19 किलो जिनमे 23 गैस सलेंडर भरे हुए व 26 गैस सलैण्डर खाली सहित मौका से पकङा है।

Title and between image Ad

सोनीपत: पुलिस ने गैस चोरी, कालाबाजारी, लोगों का जीवन को खतरे मे डालने व सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के ममोल में पांच आरोपी को गिरफ्तार किये रविवार को गिरफ्तार किए थे। सोमवार को गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय से उन्हें पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है।

नवीन पालीवाल निरिक्षक खादय व पूर्ति सोनीपत ने थाना मुरथल में शिकायत पर मान ढाबा जी.टी रोड मुरथल जिला सोनीपत पर गैस कैन्टरों से अवैध रुप से गैस चोरी कर गैस सलैण्डरों मे भर कर गैस की कालाबाजारी करते, 49 गैस सलेंडर 19 किलो जिनमे 23 गैस सलेंडर भरे हुए व 26 गैस सलैण्डर खाली सहित मौका से पकङा है। गैस कैन्टर चालकों से 19 किलो के गैस सलंेडर 1100 रुपये में भरवाते हैं। मान ढाबा मालिक देवेन्द्र मान के साथ मिल कर दलाल राहुल मैनेजर कृष्णा गैस एजैन्सी सोनिया बिहार दिल्ली को 1350 रुपये में सप्लाई करता है। कमलेश की जेब से गैस चोरी की एवज मे दिए जाने हेतू नकद 45हजार 200 रुपये मिले है। मान ढाबा परिसर मे 55 गैस सलैण्डर खाली पाए गए। 104 गैस सलेंडर 19 किलो के मिले हैं। कमलेश भोजापुर व उसके साथियों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। थाना मुरथल में केस दर्ज किया गया। जांच टीम में नियुक्त एसआई पवन कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर पुष्पेन्द्र उर्फ राजीव, हरचरण वासी बरेली उत्तर प्रदेश, कमलेश, मोहन वासी जोधपुर राजस्थान व कमलेश वासी बिकानेर राजस्थान के रहने पांच आरोपित गिरफ्तार किये है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय से आरोपियों का पांच दिन पुलिस हिरासत रिमांड लिया है।

Connect with us on social media

Comments are closed.