सोनीपत: सीएम फ्लाइंग की टीम ने दो शराब के उप ठेके सील किए

आबकारी अधिनियम के तहत हो रहे उलंघन के चलते इस शराब ठेके को सील कर दिया गया है। इसके ठेकेदार का नाम धर्मेंद्र वासी माडौठी, जिला झज्जर है व मौके पर कारिंदा सोनू वासी हयातपुर, जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश मिला।

Title and between image Ad

सोनीपत: खरखौदा में मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी पर स्थापित दो शराब के उप ठेकों पर सील कर दिया है। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी पर गांव थाना कला की सीमा में एक शराब का ठेका स्थापित था, जो कि राजमार्ग से 10 मीटर के अंदर था।

आबकारी अधिनियम के तहत हो रहे उलंघन के चलते इस शराब ठेके को सील कर दिया गया है। इसके ठेकेदार का नाम धर्मेंद्र वासी माडौठी, जिला झज्जर है व मौके पर कारिंदा सोनू वासी हयातपुर, जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश मिला। आबकारी विभाग से एईटीओ सुलक्षणा व निरीक्षक जयभगवान व मुख्यमंत्री उड्न दस्ता से एसआइ सुनील, एसआइ शेरसिंह, एएसआइ सुभाष, ईएसआइ सतनारायाण द्वारा कार्रवाई की गई।

राष्ट्रीय राजमार्ग 334 बी पर ही गांव झरोठ की सीमा में एक शराब का उप ठेका संचालित किया जा रहा था। जोकि शराब ठेकेदार अजय गांव झौझूवास, रेवाडी का मिला। यह भूपेंद्र ठेकेदार का ठेका है यह शराब ठेका राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी से मात्र पांच मीटर की दूरी पर था। जबकि नियमों के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 220 मीटर की दूरी पर स्थित हो सकता है। जो दोनों उपरोक्त ठेके सीएम फ्लाइंग व आबकारी विभाग द्वारा सील कर दिए गए हैं।

 

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. Seven Pod

    … [Trackback]

    […] There you will find 48416 additional Info to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-cm-flyings-team-sealed-two-liquor-sub-contracts/ […]

Comments are closed.