सोनीपत: बैरागी समाज ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बतौर चीफ गेस्ट कहा कि समाज की प्रतिभाओं का सम्मान उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है और जीवन में कोई बाधा आए तो समाज का आशीर्वाद सभी बाधाओं से पार करवाता है।

Title and between image Ad
  • लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक केंद्र बनवाने के लिए आभार जताया

सोनीपत: वीर बंदा बहादुर धर्मशाला में वैश्विक सनातन वैष्णव बैरागी सेवा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज का नाम ऊंचा करने वालों संगठन की ओर से रविवार को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा कि राजीव जैन का लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक केंद्र बनवाने के लिए आभार व्यक्त करते हैं।

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बतौर चीफ गेस्ट कहा कि समाज की प्रतिभाओं का सम्मान उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है और जीवन में कोई बाधा आए तो समाज का आशीर्वाद सभी बाधाओं से पार करवाता है। हम सबका कर्तव्य है कि शिक्षा से कोई भी वंचित न रहे, तभी समाज का संगठन मज़बूत होगा। एसडीएम अमित स्वामी, एससीएस सुरेंद्र स्वामी, निदेशक राकेश स्वामी, वंशिका भोला बैरागी, गोपीचंद स्वामी तीरंदाज सम्मानित होने वालों में शामिल रहे।

जगदीश बैरागी ने कहा कि ग़रीब समाज को इतना बड़ा स्थान उपलब्ध करवाना महानता है। राजीव जैन ने बताया कि पांच वर्ष के दौरान समाज के सभी वर्गों के लिए सामुदायिक भवन बनवा कर उपलब्ध करवाये ताकि अपने समाज की समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान की रणनीति बना सके। कार्यक्रम में पीआर स्वामी, ब्रह्मपाल वैष्णव, पवन स्वामी, अंग्रेज़ स्वामी, रामभजन स्वामी, भीम स्वामी, रामफल बैरागी समेत आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.