सोनीपत: देवा अकेडमी पर स्कालरशिप टेस्ट के विजेताओं को किया पुरस्कृत

स्कालरशिप टेस्ट से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा होता है और उन्हें अपनी क्षमताओं का पता भी चलता है। अकेडमी के निदेशक रोहित ने बताया कि देवा अकेडमी द्वारा बच्चों को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। इसी कड़ी में हर साल स्कालरशिप टेस्ट आयोजित किया जाता है, जिसमें 8वीं से 12वीं कक्षा तक विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं।

Title and between image Ad

गन्नौर, (अजीत कुमार): रेलवे रोड स्थित देवा अकेडमी गन्नौर पर शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि मन्नत ग्रुप ऑफ होटल्स एमडी एवं समाजसेवी वीरेंद्र कादियान ने स्कालरशिप टेस्ट के विजेता 55 बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पहला पुरस्कार कुश पुत्र दीपक, श्रेया पुत्री सुशील, रिया पुत्री नवीन, खुशी पुत्री संदीप व लक्ष्य पुत्र इंद्रेश को मिला। इसके अलावा 22 बच्चों ने दूसरा और 28 बच्चों ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्कालरशिप मिलने पर बच्चों के चेहरे खिल उठे। वीरेंद्र कादियान ने कहा कि परीक्षा का उद्देश्य योग्य एवं होनहार विद्यार्थियों के भविष्य का निर्माण करना है। स्कालरशिप टेस्ट से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा होता है और उन्हें अपनी क्षमताओं का पता भी चलता है। अकेडमी के निदेशक रोहित ने बताया कि देवा अकेडमी द्वारा बच्चों को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। इसी कड़ी में हर साल स्कालरशिप टेस्ट आयोजित किया जाता है, जिसमें 8वीं से 12वीं कक्षा तक विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं।

Connect with us on social media
Leave A Reply