सोनीपत: कला से अनेकता में एकता है सबको साथ जोडती है:पुलिस आयुक्त बालन

स्किल डेवल्पमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के तत्वावधान में डीसीआरयूएसटी में दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव-2023 का आयोजन किया गया, पुलिस आयुक्त ने कहा कि युवाओं के लिए सफलता का मूल सूत्र मेहनत, लगनशीलता महत्वपूर्ण है।

Title and between image Ad
  • युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने की जरूरत है: उपायुक्त डा. मनोज कुमार

सोनीपत: पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन ने दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में आयोजित जिला युवा महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को बतौर मुख्यातिथि कहा कि कला से अनेकता में एकता है कला सबको एक साथ जोड़ती है।

Sonipat: Art brings unity in diversity and connects everyone together: Police Commissioner Balan
सोनीपत: स्किल डेवल्पमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के तत्वावधान में डीसीआरयूएसटी में दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव।

स्किल डेवल्पमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के तत्वावधान में डीसीआरयूएसटी में दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव-2023 का आयोजन किया गया, पुलिस आयुक्त ने कहा कि युवाओं के लिए सफलता का मूल सूत्र मेहनत, लगनशीलता महत्वपूर्ण है। समारोह की अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में संचालित करने की जरुरत है। युवा गुस्से में ना आकर अथवा भावनाओं में बहकर अपनी ऊर्जा व्यर्थ ना करें। मंच पर आने के बाद सफलता के द्वार खुलते हैं। अपने कैरियर निर्माण का विकल्प चुनें। जिला युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। या चीज घणी अनमोल बताई यो मोल चुकाया न जाता, जननी मां का कदे किसे तै कर्ज चुकाया न जाता। एक ने एकल गायन में देश धर्म का स्मरण किया। समूह गायन में बदलते हालातों पर इस तरह चिंता व्यक्त की- भाइयों पहलया जिसा म्हारा हरियाणा ना रहया। इनके अलावा भी युवाओं ने नृत्य-गायन इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी। नगराधीश पूजा कुमारी, धर्मेंद्र यादव, वनीता सूद, एसडीआईटी के एडिशनल डायरेक्टर संजीव शर्मा, प्रिंसीपल विक्रम सिंह, कैप्टन संजय श्योहराण आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.