सोनीपत: आम आदमी पार्टी अपने विधायक के खिलाफ करेगी कार्यवाही

गुरु रविदास मानव कल्याण समिति के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए विधायक राजेंद्र पाल ने समाज विरोधी और भाईचारा खराब करने वाली बातें कहीं। आप विधायक के संबोधन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी निंदा हो रही है।

Title and between image Ad
  • सोनीपत में सीमापुरी दिल्ली के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने मंगलवार को दिया था विवादित बयान
  • विडियों वायरल हुआ कि मंदिर मत जाओ, वहां आपका अपमान होता है
  • राज्यसभा सांसद और हरियाणा के पार्टी अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता बोले यह उनका व्यक्तिगत विचार
  • पार्टी के आलाकमान इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे

सोनीपत: आम आदमी पार्टी के दिल्ली से सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने मंगलवार का एक विवादित बयान मंगलवार को सोनीपत के लहराड़ा गांव में कार्यक्रम को संबोधित करते दिया। यह विडियों वायरल हो गया इससे पार्टी की फजीहत होने लगी तो राज्यसभा सांसद और हरियाणा के पार्टी अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता बोले यह उनका व्यक्तिगत विचार है।

मामला यह है कि सोनीपत में मंगलवार देर रात लहराड़ा में गुरु रविदास मानव कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता दिल्ली से सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने लोगों को भगवान को न मानने और पूजा करने के लिए मंदिरों में न जाने की बात कही।

गुरु रविदास मानव कल्याण समिति के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए विधायक राजेंद्र पाल ने समाज विरोधी और भाईचारा खराब करने वाली बातें कहीं। आप विधायक के संबोधन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी निंदा हो रही है।

वायरल वीडियो में आम आदमी पार्टी विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि आप ऐसी चीजों में भरोसा मत करो जो चीजें आपको नुकसान पहुंचाती हों। उन्होंने लोगों से पूछा कि जब कहीं मंदिर में जाने पर हमारे लोगों की हत्या होती हो तो आप ऐसी जगह क्यों जाते हो। जहां आपका अपमान होता है।

जहां पर आपकी बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जाए, जहां पर आपका कत्ल हो, ऐसी जगह पर मत जाओ। उनका यह समाज विरोधी बयान इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। राजेंद्र पाल गौतम अपने बयानों के कारण पहले भी विवादों में आ चुके हैं। पिछले साल उन्होंने बाबा साहब की 22 प्रतिज्ञाओं को दोहराया था, तब भी उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था।

गांव लहराड़ा की गुरु रविदास मानव कल्याण समिति अध्यक्ष और कार्यक्रम आयोजक प्रीतम बोध का कहना है कि आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने जो भी कहा, वह पहले दलितों के साथ हो चुका है। जो भगवान दलितों के छूने से अपवित्र हो जाए, जिस भगवान को हमारी जरूरत न हो, आज हमें उसकी जरूरत नहीं है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मिर्चपुर की घटनाएं दलितों पर अत्याचार की साक्षी हैं। राजेंद्र पाल ने जो भी कहा, वह कुछ भी गलत नहीं है।

दिल्ली से विधायक राजेंद्र पाल गौतम के बयान को लेकर आम आदमी पार्टी ने किनारा कर लिया है। राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी हरियाणा के पार्टी अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली विधायक राजेंद्र पाल गौतम का बयान व्यक्तिगत बताया है। यह पार्टी लाइन नहीं है। पार्टी के आलाकमान इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगी।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.