सोनीपत: मुरथल में 24वां बाल सलाह परामर्श एवं कल्याण केंद्र की स्थापित

मलिक ने कहा कि लैंगिक संवेदनशीलता खुद अपनी और दूसरों की लैंगिक पहचान, भौतिक सुख, भावनाएं और भाव ग्रहण करने की क्षमता को समझता है। जागरूकता, शिक्षा, सामाजिक अभियान, प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता जरूरी होती है।

Title and between image Ad

सोनीपत: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्य स्तरीय परियोजना के अंतर्गत मंगलवार को मुरथल अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला के 24वें तथा राज्य के 164वें बाल सलाह परामर्श एवं कल्याण केंद्र की स्थापना की गई।

किशोर छात्राओं हेतु लैंगिक संवेदनशीलता और हार्मोनल परिवर्तनों की व्यवहारिक समझ के माध्यम से किशोरों का सशक्तिकरण विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी व राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि समय रहते बाल किशोरों में वातावरण, हम समूह के दोस्तों के प्रभाव, हार्मोनल बदलाव की समझ के साथ जीवन निर्माण हेतु अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मनोवैज्ञानिक प्रेरक वातावरण प्रदान करके देने व विभिन्न मनोवैज्ञानिक समस्याओं के निदान हेतु इन केंद्रो की स्थापना स्कूली स्तर पर पहुंचकर की जा रही है।

मलिक ने कहा कि लैंगिक संवेदनशीलता खुद अपनी और दूसरों की लैंगिक पहचान, भौतिक सुख, भावनाएं और भाव ग्रहण करने की क्षमता को समझता है। जागरूकता, शिक्षा, सामाजिक अभियान, प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता जरूरी होती है। हार्मोनल बदलाव की समझ किशोरो को भटकाव से बचा सकती है। हार्मोन जो व्यक्ति के शरीर विज्ञान और व्यवहार को विनियमित करने के लिए तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि सोशल मीडिया से संभावित दूरी बनाकर रखें, पीरियड प्रेशर को भी सही समझें, जो भी महसूस करते हैं उसे सही से माता-पिता से सांझा करें, भविष्य जीवन के लिए लक्ष्य निर्धारित करें, अपनी कमजोरी और ताकत पर निरंतर काम करें।

जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा, स्कूल प्रिंसिपल सुमन, संदीप व कार्यक्रम अधिकारी धर्मपाल, इतिहास प्रवक्ता स्नेह लता, आजीवन सदस्य व परामर्शदाता नीरज कुमार, इन्दु, समाजसेवी दिलावर लठवाल व रजनीकांत आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.