सोनीपत: ग्रामीण युवको को झांसा देकर 23 लाख रुपये ठग लिए

भगत सिंह कॉलोनी निवासी युवक ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि कुछ होटल की समीक्षा करने के बदले रोजाना एक से दो हजार रुपये कमाने का झांसा दिया गया। उनके पास 6 जून को टेलीग्राम पर मैसेज आया था। एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का लिंक भेजा गया।

Title and between image Ad
  • धमकी 25 लाख रुपये जमा कराओ, नहीं तो आपके निर्वस्त्र फोटो वायरल कर देंगे

सोनीपत: सोनीपत के गांव गंगाना के एक ग्रामीण के दो बैंक खातों से दो लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित अनिल ने बताया कि उनका बैंक खाता दिल्ली की शाखा व उनकी पत्नी का गांव गंगाना की शाखा में हैं। उनको झांसे में लेकर 23 लाख की ठग लिए हैं।

अब उसे लगातार धमकी दे रहे हैं कि 25 लाख रुपये जमा कराओ, नहीं तो आपके व आपके परिवार के निर्वस्त्र फोटो सभी पहचान वालों को वायरल कर देंगे। पीड़ित ने परेशान होकर मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

भगत सिंह कॉलोनी निवासी युवक ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि कुछ होटल की समीक्षा करने के बदले रोजाना एक से दो हजार रुपये कमाने का झांसा दिया गया। उनके पास 6 जून को टेलीग्राम पर मैसेज आया था। एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का लिंक भेजा गया।

शुरू में उन्होंने 11 हजार रुपये उन्हें ट्रायल बोनस के रूप में दिए। उन्हें एक हजार रुपये का लाभ मिला। इसके बाद 7 जून को उन्हें 11 हजार रुपये उनके लिए खाते में डालने को कहा गया। होटल की समीक्षा करने के बाद उनके खाते में 19 हजार रुपये डाल दिए गए। 8 जून को उनसे 50 हजार रुपये खाते में डालने के कहा गया। एक साजिश के तहत उन्हें अलग-अलग टास्क देकर उनको पूरा करने के नाम पर उनसे अलग-अलग बैंक खातों में 21 लाख रुपये डलवा लिए गए। आरोप है कि उनके कहने पर उनके भाई ने आईसीआईसीआई बैंक खाते से और दोस्त की पत्नी ने अपने खाते से रुपये जमा करवाए हैं। बाद में ठगों ने कोई राशि वापस नहीं की।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.